Beauty

बालों का झड़ना रोकने के 10 चमत्कारी उपाय (10 Easy And Super Effective Home Remedies To Stop Hair Fall)

यदि आप बालों के झड़ने के कारण परेशान हैं तो हमारे द्वारा बताए गए ये उपाय आज़माइए. हमारा दावा है कि चंद दिनों में बालों का गिरना रुक जाएगा.

. उड़द की दाल को उबालकर उसे सिर पर रगड़-रगड़ कर लगाएं, कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा.

. नींबू के रस में बड़ (बरगद) की जटा पीसकर उससे बाल धोएं और फिर नारियल का तेल लगाएं. इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे.

. नीम के तेल की 4-4 बूंदें नाक के दोनों छेदों में नियमित रूप से एक माह तक डालें. इससे बालों के झड़ने में अवश्य ही लाभ होगा.

. हरसिगांर के बीजों को पीसकर लेप तैयार करें. इसे नियमित रूप से सिर पर लगाएं. यह बालों के झड़ने और गंजेपन में लाभदायक है. यह प्रयोग 3-4 महीने तक करना चाहिए.

. एक चम्मच साबूत काले तिल और एक चम्मच भांगरे का पंचाग (फूल, फूल, पत्ती, तना और जड़) को बारीक़ पीसकर सेवन करें.

. रात को आवंले का चूर्ण भिगो दें. सुबह उन्हें मसलकर पानी निथार लें. इस पानी में एक-दो कागज़ी नींबू निचोड़ लें. अब जिस तरह शैम्पू करते है, वैसे ही इस पानी से बालों को भिगोकर मसाज करें.

. हरे धनिये को पीसकर उसका रस निकालें. उस रस से बालों में नियमित मालिश करें.

. पके और सूखे आवंले के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाएं.  फिर उस तेल से सिर पर मालिश करें.

. अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीसकर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीज़ें पक जाएं और तेल बच जाए तो उसे छानकर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं.

. सूखे आवंले को सुपारी की तरह थोड़ा-थोड़ा खाते रहिए. इससे काफ़ी फ़ायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः हेयर फॉल के ईज़ी सोल्यूशन्स

[amazon_link asins=’B00S850C5C,B073GRRMV3,B003COAFPQ,B06XP9FVX1′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1cb5b000-da4f-11e7-a913-9bb5e06c1494′]

Shilpi Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli