हॉट समर में कूल एंड क्लासी नज़र आने के लिए व्हाइट कलर (Wear White This Summer) को बनाइए अपना स्टाइल स्टेटमेंट, क्योंकि समर में व्हाइट कलर पहनना है सेफ और स्मार्ट आइडिया.
* व्हाइट सूदिंग और लाइट कलर है इसलिए ये समर के लिए बेस्ट है.
* व्हाइट कलर हीट को बहुत कम एब्सॉर्ब करता है, जिससे आपको मिलता है सॉफ्ट व कूल लुक.
* व्हाइट आपको समर में भी कूल रखता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कॉटन कुर्तीज़, कॉटन शर्ट, टी-शर्ट्स और कुछ टॉप्स ज़रूर रखें.
* कूल के अलावा व्हाइट बहुत ही क्लासी लगता है. आप इसे किसी भी ओकेज़न पर पहन सकती हैं.
* व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता इसलिए ये एक सेफ ऑप्शन है.
* व्हाइट कलर सभी स्किन टाइप को सूट करता है, इसलिए आपका स्किन टोन या कॉम्प्लैक्शन चाहे जो हो, आप बिंदास व्हाइट को अपना फेवरेट बना सकती हैं.
* व्हाइट को सभी कलर्स व एक्सेसरीज़ कॉम्प्लीमेंट करती हैं. ऐसे में आपको स्टाइलिंग के लिए ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं.
* व्हाइट ऐसा कलर है, जो लगभग सभी को पसंद आता है, यह आंखों को चुभता नहीं और सूदिंग लगता है.
* यह आपको फॉर्मल लुक देने के साथ-साथ लाइट भी फील कराता है. अगर आपको किसी ऑफिशियल मीटिंग में जाना है, जो सिंपल-सी व्हाइट कुर्ती या शर्ट भी आपको कंफर्टेबल लुक देगी, साथ ही अगर आपको रात में डिनर पर जाना हो, तो वहां भी आप इसी लुक को कैरी कर सकती हैं.
* स़िर्फ सिंपल ही नहीं, अगर हैवी ड्रेसेस भी व्हाइट में हों, तो आपको वो गौडी या लाउड लुक कभी नहीं देंगी. आप लगेंगी चांदनी-सी हसीन और सबसे डिफरेंट.
* अगर आप भी समर में कूल लगना चाहती हैं, तो व्हाइट के साथ स्टाइलिंग करें.
* थोड़ा कलर ऐड करने के लिए एक्सेसरीज़, फुट वेयर या हैंड बैग्स कलरफुल ले सकती हैं.
Photo Courtesy: Lakme Fashion Week Summer/Resort 2017
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए जगह-जगह जा…
'ससुराल सिमर का' में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल मालदीव्स में फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस लगातार…
"तुम्हारी मुस्कान बहुत ही प्यारी है अनु, हमेशा मुस्कुराती रहा करो. पता है तुम्हारी मुस्कान…
अप्रतिम अभिनय आणि अनोख्या आवाजासोबतच जॅकी श्रॉफ आपल्या खास शैलीसाठी ओळखले जातात. जॅकी श्रॉफ गेल्या…
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान के हर अंदाज़ पर उनके चाहने वाले फिदा…