- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के जन्म...
Home » करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के...
करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही ट्विटर पर छिड़ी नाम रखने की जंग, किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला ख़िलजी और चंद मिनटों में औरंगज़ेब करने लगा ट्रेंड! (Aurangzeb, Babar Trends On Twitter After Kareena-Saif Welcome Their Second Child)

करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान के घर नन्हा मेहमान आ गया और दूसरा बेबी भी बेटा ही हुआ है, हालाँकि पिछले दिनों ये बात काफ़ी वायरल हुई थी कि करीना चाहती हैं कि उनको बेटी हो और ये बात उन्होंने तब कही थी जब तैमूर जन्म लेनेवाला था. लेकिन उन्हें दूसरी संतान बेटा ही हुआ और दोनों स्वस्थ हैं.
लेकिन ये खबर जितनी तेज़ी से फैली उतनी ही तेज़ी से इस बात की भी होड़ लगने लगी कि दूसरे बेटे का नाम आख़िर क्या रखा जाएगा? ग़ौरतलब है कि करीना और सैफ़ ने जब पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था तब भी लोगों के वो निशाने पर आ गए थे क्योंकि फैंस का मानना था कि तैमूरलंग एक आक्रमणकारी था और ऐसे में तैमूर नाम रखना लोगों की भावनाओं को आहत करेगा, इस बात के जवाब के लिए रणधीर कपूर खुद आगे आए थे और उन्होंने कहा कि एक छोटे बच्चे के नाम को लेकर नकारतमकता फैलाना सही नहीं.
लेकिन लोग अब भी बाज़ नहीं आ रहे और वो ट्वीट करने लगे कि आख़िर दूसरे बेटे जा नाम क्या होगा? किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला नहीं ख़िलजी सही रहेगा, कोई कह रहा है ऑरंगजेब सबसे सही होगा.
Taimur Ali Khan visits Kareena Kapoor in hospital to meet younger brother " Babar"💐😄😄😄😄#KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/POaWRwQpCS
— Samar (@Samar80114714) February 21, 2021
Babar nhi re bhai ,
— Kamal B Kapoor (@kb_kapoor) February 21, 2021
Mohammad Khilji rakho name ,
Taimur k khandan se milta julta rakho na
Indian Media n everyone on social media be like #KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan blessed with their second baby boy Aurangzeb
— 👷𝚃𝚑𝚎 𝚖𝚒𝚜𝚝𝚛𝚒 𝚖𝚊𝚗👷👉🏗️ (@Er_jaSsHbharti) February 21, 2021
Me to them pic.twitter.com/lPdHaY7S5p
लोग दूसरे बच्चे के नाम को लेकर ना सिर्फ़ अटकलें लगा रहे हैं बल्कि मज़ेदार जोक्स भी बना रहे हैं कि तैमूर को लेकर मीडिया इतना हाइप क्रीएट करते था तो अब इसको लेकर भी वही होगा.
यहां तक कि लोग ये भी कहने लगे कि अब तैमूर की वैल्यू कम हो जाएगी क्योंकि पैरेंट्स से लेकर इमीडिया तक सभी न्यू बॉर्न बेबी पर ही ध्यान देंगे! ऐसे में तैमूर दुखी हैं और अकेला भी महसूस कर रहे हैं इसीलिए वो अस्पताल के बाहर भी अकेले टहलते नज़र आए!
#KareenaKapoorKhan
— DeEpstic🌟 (@deep_casm_) February 21, 2021
Nothing just Taimur situation right now : pic.twitter.com/bI5LiARB9d
ख़ैर ये सब तो मज़ाक़ की बात है लेकिन सभी की तरफ़ से न्यू बॉर्न बेबी को प्यार और पेरेंट्स को शुभकामनाएं!
इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब ट्विटर पर औरंगज़ेब ट्रेंड करने लगा!
#Aurangzeb is an excellent name. A salute to our brave jawan who was killed by terrorists in Pulwama. https://t.co/i65ugV3q9t
— Dr. Jatin Anand 🤝🏹🚜¯_(ツ)_/¯ (@drjatinanand) February 21, 2021