Beauty

उबटन से निखारें सुंदरता (Best Ubtan For Glowing Skin)

खिली-खिली और जवां नज़र आने के लिए अपने रूप को निखारिए होममेड उबटन से.

 

ओट्स और दूध का उबटन
कच्चे दूध में ओट्स को एक घंटे के लिए भिगो दें. जब ये पूरी तरह फूल जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद स्क्रब करते हुए छुड़ाकर ठंडे पानी से धो लें. चेहरा चमक उठेगा.

बेसन-मलाई का उबटन
एक टेबलस्पून बेसन में एक टेबलस्पून मलाई मिलाएं. इसमें कुछ बूंदे नींबू का रस और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को गले व चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर सूखने के बाद रगड़कर छुड़ा दें.

ब्रेड-दूध का उबटन
कच्चे दूध में ब्रेड को भिगो दें. कुछ देर बाद इसे मसलकर पेस्ट बनाएं व चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो दें. इससे चेहरा तो निखरेगा ही, दाग़-धब्बे भी मिट जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः15 मिनट में पाएं ग्लोइंग स्किन

मसूर-दूध का उबटन


मसूर की दाल को रातभर पानी में भिगोएं. सुबह कच्चा दूध मिलाकर पीसकर पेस्ट बना ले. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. बाद में पानी से चेहरा धो लें. इसे पैक की तरह भी लगा सकती हैं. इससे चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है और रूप भी निखरता है.

संतरा-दूध का उबटन
संतरे के छिलके को सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें. इसमें कच्चा दूध और थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. आधे धंटे बाद पानी से
धो लें.

बेसन-ब्रेड क्रम्ब्स का उबटन
दो टेबलस्पून ब्रेड क्रम्ब्स में दो टेबलस्पून बेसन, दो टेबलस्पून गेहूं का आटा, दो टेबलस्पून नींबू का रस, दो टेबलस्पून खीरे का रस, दो टेबलस्पून आलू का रस, चुटकीभर हल्दी व दो टेबलस्पून मिल्क क्रीम मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसे तब तक रगड़ें, जब तक पेस्ट सूख न जाए. फिर कुनकुने पानी से धो दें. इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार दोहराएं, चेहरे के सारे दाग़-धब्बे साफ़ हो जाएंगे.

इंस्टेंट उबटन
दूध का बर्तन खाली होने पर उसमें चुटकीभर हल्दी, आटा व तेल की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे, गले व हाथ-पैर पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर रगड़कर छुड़ाएं. ऐसा नियमित रूप से करने पर रंग निखरता है.

ये भी पढ़ेंः टॉप 10 होममेड फेस पैक से पाएं इंस्टेंट ग्लो

[amazon_link asins=’B006QKBI9A,B005HBPEMQ,B01N4A3IME,B00KHY5N2E,B00WSPCRZ6′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0a9c5772-b0a5-11e7-9de6-d102675708b2′]

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- तृप्ति (Short Story- Tripti)

मैं एकटक ‌मां को देख रही थी, इतनी ख़ुश! जैसे एक छोटी सी बच्ची मग्न…

July 23, 2024

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024
© Merisaheli