Close

टॉप 10 होममेड फेस पैक से पाएं इंस्टेंट ग्लो (Top 10 Homemade Face Packs For Instant Glow)

मुंहासों के दाग़-धब्बे, बढ़ती उम्र के संकेत, त्वचा का रूखापन आदि से छुटकारा पाने के लिए अपनाइए ये फेस पैक और पाइए कुदरती निखार. Featured-IMG स्ट्रॉबेरी फेस पैक स्ट्रॉबेरी के गूदे को अच्छी तरह मसलकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर गुलाब जल से चेहरा धो लें. इससे चेहरे का रंग निखरता है और त्वचा फ्रेश नज़र आती है. एलोवीरा फेस पैक ख़ूबसूरती निखारने के लिए एलोवीरा काफ़ी असरदार होता है. रोज़ रात में सोने से पहले ताज़े एलोवीरा को काट लें और इसके जूस से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज़ करें. इससे त्वचा में कसाव आता है और रंग भी उजला होता है. लोटस फेस पैक कमल की ताज़ी पंखुड़ियों में थोड़ा-सा शहद और दूध मिलाकर बारीक़ पीस लें. तैयार लेप चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर कुनकुने पानी से धो लें. गुलाबी निखार पाने के लिए सप्ताह में एक बार लोटस फेस पैक लगाएं. 2 कुकंबर फेस पैक ककड़ी (हरे रंग की बड़ी वाली) को पीसकर उसका रस निकल लें. इसमें थोड़ा-सा शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं और तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाए लें. इससे त्वचा में कसाव आता है और चेहरा दमक उठता है. केसर फेस पैक दूध की मलाई में थोड़ा-सा केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे का रंग निखरता है और त्वचा नर्म-मुलायम बनी रहती है. हल्दी फेस पैक औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी न स़िर्फ मुंहासों के दाग़ कम करती है, बल्कि सांवली रंगत भी निखारती है. इसके लिए गांठवाली हल्दी को सूखा पीसकर पाउडर बना लें. इसमें दूध और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 3 ऑरेंज फेस पैक संतरे के छिलकों को धूप में सुखाएं और पीसकर पाउडर बना लें. जब भी त्वचा पर लेप लगाना हो, उसमें थोड़ा-सा दूध मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. सूख जाने पर ठंडे पानी से धोएं. इससे कील-मुंहासों के दाग़-धब्बे दूर होते हैं. एवोकेडो फेस पैक एवोकेडो को काटकर मिक्सर में पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. लेप के सूख जाने पर चेहरा धो लें. सप्ताह में दो बार एवोकेडो फेस पैक चेहरे पर लगाने से रंगत निखरती है. चंदन फेस पैक नियमित रूप से त्वचा पर चंदन फेस पैक लगाएं. इसके लिए चंदन पाउडर में थोड़ा-सा बादाम पाउडर मिलाएं और तैयार लेप को चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तो चेहरा धो लें. सेंसिटिव स्किन के लिए चंदन फेस पैक ज़्यादा असरदार होता है. ओटमील फेस पैक कुदरती निखार के लिए ओटमील में ताज़ा खट्टा दही मिलाकर पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. दही और ओटमील के कॉम्बिनेशन से चेहरे का रंग निखरता है. 4

Share this article