Categories: TVEntertainment

Bigg Boss OTT: नेहा मर्दा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, देखें शो में शामिल होने वाले संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट (Bigg Boss OTT: From Neha Marda to Arjun Bijlani, See The List of Contestants Expected to Join The Show)

‘बिग बॉस 15’ का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है और दर्शक जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी’ इस बार पहले से ही अपने अनोखे प्रारूप को लेकर चर्चा में है. सबसे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वासे इस रियलिटी शो को यानी ‘बिग बॉस ओटीटी’ को बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर 8 अगस्त को प्रीमियर किया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेहा मर्दा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होने वाले संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नेहा मर्दा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा ने कुछ सालों में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बताया जा रहा है कि नेहा इस रियलिटी शो में शामिल हो सकती हैं. दर्शकों के लिए छोटे पर्दे पर उनके असली व्यक्तित्व को देखना दिलचस्प होगा. यह भी पढ़ें: बकरीद पर रिलीज़ हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी प्रोमो’, सलमान खान ने कहा- नया सीज़न होगा इतना क्रेजी कि… (‘Bigg Boss OTT Promo’ Released on Bakrid, Salman Khan said – The New season Will be So Crazy That…)

रिधिमा पंडित

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से फेमस हुईं रिधिमा पंडित रियलिटी शो से जुड़ने जा रही हैं. एक्ट्रेस टेलीविज़न का एक जाना माना चेहरा हैं और दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘खतरा खतरा खतरा’ में देखा गया था.

अर्जुन बिजलानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के बाद नागिन फेम अर्जुन बिजलानी का नाम ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होने को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर के इस रियलिटी शो में शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. अगर वो इस शो में शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर वो एक मज़बूत दावेदार बन जाएंगे.

दिव्या अग्रवाल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘स्प्लिट्सविला’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस सीज़न 1’ में काम कर चुकीं दिव्या अग्रवाल रियलिटी शो के लिए अजनबी नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं.

नेहा भसीन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘धुनकी लगे’ और ‘जग घूमिया’ सिंगर नेहा भसीन के इस रियलिटी शो में शामिल होने की उम्मीद है. शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उनका नाम शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और प्रोमो की शूटिंग भी कर ली गई है.

अक्षरा सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस रियलिटी शो में शामिल होने की संभावना है. वो पवन सिंह के साथ अपने अलगाव के लिए सुर्खियों में रही हैं. अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल होकर दर्शकों को एंटरटेन कर सकती हैं.

सना मकबुल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्जुन बिजलानी की तरह ही सना मकबुल फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ रही हैं. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘आदत से मजबूर’ और ‘विष’ जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इस रियलिटी शो में हिस्सा ले सकती हैं.

अमित टंडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने अलगाव और बाद में पत्नी रूबी के साथ सुलह को लेकर चर्चा में रहे अमित टंडन के भी शो में शामिल होने की उम्मीद है. बिग बॉस ओटीटी में अमित टंडन एक प्रतियोगी के तौर पर शामिल हो सकते हैं.

आस्था गिल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कथित तौर पर आस्था गिल को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए संपर्क किया गया था, जब वो केप टाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने पहले तो इससे इनकार कर दिया था, लेकिन फिर इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान के रियलिटी शो का इस महीने किया जाएगा डिजिटल प्रीमियर, टीवी से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan’s Reality Show Will be Released on OTT Platform 6 Weeks Before TV)

करण नाथ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऊपर दिए गए सभी पॉपुलर नामों के विपरित करण नाथ अगर शो में शामिल होते हैं तो वो बिग बॉस ओटीटी पर एक नया चेहरा बनने जा रहे हैं. वो प्रोड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं और वो फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में नज़र आ चुके हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- खेल खेल में (Short Story- Khel Khel Mein)

"एक महीना… मतलब दादी?..” दोनों हैरानी से बोले. “मतलब ये कि तुम दोनों मुझे अपना…

March 20, 2025

‘सुका सुखी’ मध्ये साजरा करण्यात आला प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा वाढदिवस (Satya Manjrekar’s Birthday Celebration In Suka-Sukhi)

प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…

March 20, 2025

याच वर्षी विवाहबंधनात अडकणार तेजस्वी प्रकाश अन् करण कुंद्रा, अभिनेत्रीच्या आईनेच दिली हिंट (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash To Tie Knot This Year, Actress Mother Confirmed On Celebrity Master Chef Show)

टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…

March 20, 2025

Tame Your Kid’s Tantrum

You are in a place where you want your child to be on his best…

March 20, 2025
© Merisaheli