Categories: TVEntertainment

बिग बॉस OTT: करण जौहर के शो में होने जा रहा है कुछ तूफ़ानी, अब निया शर्मा भी होंगी शो का हिस्सा, एक सितंबर को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मारेंगी घर में एंट्री! (Bigg Boss OTT: Nia Sharma To Enter Karan Johar’s Controversial Show Soon)

निया शर्मा जब भी कुछ करती हैं या तो वो बहुत बोल्ड होता है या कुछ तूफ़ानी, अब निया ने खुद ऐलान किया है कि चलो कुछ तूफ़ानी करते हैं और खबरें आ रही हैं कि वो इस विवादित रीऐलिटी शो बिग बॉस में 1 सितंबर को शामिल होने का रही हैं. यहां तक कि निया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये ऐलान किया है कि एक सितंबर को वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने जा रही हैं.

उनके दोस्त उनको बधाई भी देने लगे हैं और निया उनकी शुभकामनाओं को खुले दिल से स्वीकार रही हैं. माना जा रहा है कि निया बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री मारेंगी. हालाँकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि निया वाक़ई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में जा रही हैं या कि वो एक गेस्ट के तौर पर घर में जानेवाली हैं…

लेकिन लोग काफ़ी उत्साहित हैं कि इस खबर से, क्योंकि निया काफ़ी बोल्ड और एक्सप्रेसिव हैं और उनके आने से शो की रौनक़ ही नहीं बल्कि मिर्च-नास्कार भी कई गुना बढ़ जाएगा, ऐसा में देखते हैं कि निया का बिग बॉस का सफ़र कितना लम्बा और दिलचस्प रहता है.


हालाँकि कुछ खबरें यही कह रही हैं कि निया अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारेंगी और वो पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगी, क्योंकि बिग बॉस के लिए उनको पहले भी अप्रोच किया जा चुका है पर उनकी हां-ना होती रही, अब वो मान गई हैं और उन्होंने जो तस्वीरें भी शेयर की हैं वो होटेल के कमरे की हैं जिससे लग रहा है वो लम्बी पारी खेलने ही शो के जा रही हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: किश्वर मर्चेंट ने न्यू बॉर्न बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट, प्रेग्नेंसी में आई परेशानियों का ज़िक्र कर कहा- थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ मैं बेस्ट नहीं रही… (Kishwer Merchantt Opens Up On Problems During Pregnancy, Actress Says- ‘I Haven’t Been The Best…’)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

‘मेनोपॉजला घाबरू नका’ – अभिनेत्री लारा दत्ताचा महिलांना सल्ला : केली सहभागात्मक संवादाची सुरुवात (“Don’t Be Scared”- Actress Lara Dutta’s Advice To Women In Empowering Menopause Conversations)

“आमच्या घराण्यात महिलांचं साम्राज्य आहे. माझ्या सर्व बहिणींना कन्यारत्ने झाली आहेत. त्यामुळे मासिक पाळी अथवा…

December 8, 2023

कहानी- पहला पहला प्यार था… (Short Story- Pahla Pahla Pyar Tha…)

"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…

December 8, 2023

लीक माय शू या अॅनिमल सिनेमातील संवादाची बरीच चर्चा, तृप्ती डिमरीने सोडले मौन (Tripti Dimri Reacts To Animal’s Controversial Scene ‘Lick My Shoe’ With  Ranbir Kapoor)

अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…

December 8, 2023
© Merisaheli