Categories: FILMTVEntertainment

टीवी की इन 5 एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक ने बनाया सबको दीवाना (Bridal Look Of These 5 TV Actresses Made Everyone Crazy)

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियां वैसे तो हर तरह के आउटफिट में सुंदर नजर आती हैं. फिर चाहे वो मॉडर्न लुक में हों या फिर देसी अंदाज में. उनके स्टाल लोगों को अपना दीवाना बना ही लेते हैं. वहीं सीरियलों में वो अपने किरदार के हिसाब से लुक अपनाती हैं, जिनमें कई बार वो दुल्हन भी बनती हैं और दुल्हन के रूप में भी उनकी खूबसूरती बेमिसाल लगती है, लेकिन रियल लाइफ में दुल्हन बनना हर किसी का सपना होता है और सपना ये भी होता है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके रियल लाइफ में दुल्हन लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बनाने का काम किया था. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे. तो चलिये जानते हैं उन 5 ब्यूटिफुल टीवी डिवाज के बारे में और देखते हैं दुल्हन के रूप में उनकी बेमिसाल ब्यूटी को.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिव्यांका त्रिपाठी – सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से जबरदस्त नेम और फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने को एक्टर विवेक दहिया से शादी की थी. उन दिनों इस स्टार कपल की शादी काफी ज्यादा टॉक ऑफ द टाउन रही थी. खासकर जब दिव्यांका त्रिपाठी का ब्राइडल लुक लोगों के सामने आया तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. दिव्यांका के ब्राइडल लुक को हर किसी ने पसंद किया था और उनके चाहनेवालों ने उनकी तारीफों के जमकर पुल बांधे थे. हालांकि विवेक दहिया भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे, दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी.

ये भी पढ़ें: पांच साल से सीरियल से दूर हैं दिशा वकानी फिर भी करती हैं जमकर कमाई, जानें कहां से आता है पैसा (Disha Wakani Is Away From The Serial For Five Years, Still Earns A Lot, Know Where Money Comes From)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ – टीवी का फेमस शो ‘ससुराल सिमर का’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सीरियलों में तो कई बार दुल्हन के किरदार को निभाया, लेकिन रियल लाइफ में जब वो दुल्हन बनीं तो लोग देखते रह गए. दुल्हन के जोड़े में उनकी खूबसूरती में जैसे चार नहीं, बल्कि हजारों चांद लग गए थे. बता दें कि दीपिका ने अपने लॉन्ग-टर्म ब्यॉयफ्रेंड सोहेब इब्राहिम से शादी की थी. मुस्लिम दुल्हन के रूप में दीपिका की खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

ये भी पढ़ें: निया शर्मा को 4 महीने तक करवाना पड़ा था अपना इलाज, मेकअप की वजह से हुआ था बुरा हाल (Nia Sharma Had To Get Her Treatment Done For 4 Months, Due To Makeup, She Was In Bad Condition)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक – आज के समय में रुबीना दिलैक किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. टीवी की काफी फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का ब्राइडल लुक भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. रुबीना ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी. वैसे तो दोंनो ही काफी ज्यादा खूबसूरत और हैंडसम लग रहे थे, लेकिन रुबीना के दुल्हन लुक ने हर किसी को अट्रैक्ट किया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें जमकर वायरल हुई और लोगों ने भर-भर के लाइक्स और कमेंट किये थे.

ये भी पढ़ें: 19 की उम्र में किया डेब्यू और 44 की उम्र में मिली पहचान, ऐसी रही है रुपाली गांगुली की जिंदगी (Debut At The Age Of 19 And Got Recognition At The Age Of 44, Such Has Been The Life Of Rupali Ganguly)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पारुल चौहान – टीवी का मशहूर सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में रागिनी के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बना लेने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान वैसे तो सीरियल में कई बार दुल्हन बनीं, लेकिन जब वो रियल लाइफ में किसी की दुल्हन बनी, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लहंगे के बदले लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बेमिसाल लग रही थी.

ये भी पढ़ें: पुराने शोज को छोड़ते ही चमकी इन सितारों की किस्मत, मिल गए मेगा प्रोजेक्ट (The Fate Of These Stars Shines As Soon As They Leave The Old Shows, Got A Mega Project)

आमना शरीफ – टीवी का काफी फेमस सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार को निभाकर आमना शरीफ ने हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बना ली. आमना भी सीरियलों में कई बार दुल्हन बनीं, लेकिन जो बात उनके रियल ब्राइडल लुक में नजर आई वो सीरियलों में नहीं आई. उनके दुल्हन रुप ने हर किसी को अपना दीवाना बनाने का काम किया. दुल्हन के रूप में उनका अट्रैक्टिव मेकअप टॉक ऑफ द टाउन बन गया था.

ये भी पढ़ें: नेहा धूपिया ने किस करने से पहले को-एक्टर के धुलवाए थे 5 बार हाथ, कपिल शर्मा ने किया खुलासा (Neha Dhupia Had Her Co-Actor Washed 5 Times Before Kissing, Kapil Sharma Revealed)

Khushbu Singh

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli