- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
19 की उम्र में किया डेब्यू और 44...
Home » 19 की उम्र में किया डेब्यू ...
19 की उम्र में किया डेब्यू और 44 की उम्र में मिली पहचान, ऐसी रही है रुपाली गांगुली की जिंदगी (Debut At The Age Of 19 And Got Recognition At The Age Of 44, Such Has Been The Life Of Rupali Ganguly)

टीवी के सबसे फेमस सीरियलों में से एक ‘अनुपमा’ में अपने किरदार से हर किसी को अपना फैन बना लेने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने महज 19 साल की उम्र में ही फिल्मों में एंट्री कर ली थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली सीरियल ‘अनुपमा’ से , जब वो 44 साल की हो गईं. इतने लंबे समय तक उन्होंने इंडस्ट्री में जमकर काम किया, लेकिन जो शोहरत उन्हें अब मिली है वो पहले कभी नहीं मिली थी. इस आर्टिकल में हम जानेंगे रुपाली गांगुली के पूरे करियर के बारे में कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो फिल्मों से की थी, लेकिन वो टीवी में कब आ गईं.
इन दिनों टीवी पर आने वाला शो ‘अनुपमा’ काफी ज्यादा हिट है. टीआरपी के मामले में भी ये सीरियल टॉप पर रहता है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली ही लीड रोल अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल ने रुपाली गांगुली के करियर को एक नई उड़ान देने का काम किया है. जो नाम और शोहरत इस सीरियल से उन्हें मिली है वो पहले कभी नहीं मिली थी.
बता दें कि रुपाली गांगुली ने वैसे तो काफी छोटी सी उम्र में ही अपने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. दरअसल एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर रुपाली ने साल 1985 में आई फिल्म ‘साहेब’ में काम किया था. फिल्म में उनका किरदार तो काफी छोटा था, लेकिल लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद जब वो 19 साल की हुईं तो मिथुन चकर्वर्ती के साथ उन्होंने फिल्म ‘अंगारा’ में लीड रोल प्ले किया था. उनकी ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के अलावा रुपाली गांगुली ने ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’, ‘दो आंख बारा हाथ’ और ‘सतरंगी पैराशूट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.
वैसे तो रुपाली गांगुली की फिल्में अच्छी खासी चली थी, लेकिन किसी कारण से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की ओर अपना रुख कर लिया. उन्होंने साल 2000 में आई सीरियल ‘सुकन्या’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘दिल है की मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’ और ‘संजीवनी’ जैसे सीरियलों में काम किया. हालांकि सीरियल ‘संजीवनी’ में डॉक्टर सिमरन के किरदार में रुपाली गांगुली को अच्छी-खासी शोहरत मिली थी. उनके चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी.
‘संजीवनी’ के बाद रुपाली गांगुली ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में मोनिशा का रोल प्ले किया था. इस सीरियल ने भी रुपाली को अच्छी-खासी पहचान दिलाई थी. इन सबसे अलावा भी उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘काव्यांजलि’, ‘भाभी’, ‘आपकी अंतरा’ और ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’ जैसे कई शोज में काम किया. सीरियलों के अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज में भी काम किया, जिसमें ‘फियर फैक्टर’, ‘बिग बॉस सीजन 1’, ‘खतरों के खिलाड़ी 2’ और ‘किचन चैंपियन 2’ में भी पार्टिसिपेट किया था.
हालांकि जो नाम और शोहरत उन्हें सारियल ‘अनुपमा’ से मिला वो किसी से भी नहीं मिला. इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ टीवी के सबसे टॉप के सीरियलों में से एक है. इस सीरियल ने रुपाली गांगुली के करियर की दिशा ही बदल दी. आज के समय में वो टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. वहीं एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में 13 फरवरी को अश्विन वर्मा से शादी कर ली. इनका एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने रुद्रांश रखा है.
ये भी पढ़ें: तो रोज का इतना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के स्टारकास्ट (So The Starcast Of ‘Anupama’ Earns So Much Every Day)