Close

ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: दुल्हन के फेरा फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Phera Ceremony) Makeup Tutorial)

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन के फेरा फंकशन में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.

Bridal Makeup Tips

दुल्हन के फेरा फंकशन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप

  • सबसे पहले फेस क्लीन करें.
  • इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं.
  • मेकअप फिक्सर लगाएं.
  • अब लिप बाम लगाएं.
  • डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को सेट कर लें.
  • इसके बाद आई प्राइमर लगाएं.
  • अब हाईलाइटर लगाएं.
  • इसके बाद मैरून आईशैडो लगाएं.
  • फिर ब्राउन आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
  • अब गोल्डन आईशैडो लगाएं.
  • कॉर्नर पर ब्लैक आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
  • फिर ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
  • वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
  • लोवर लिड पर शिमरी ब्लैक आईलाइनर लगाएं.
  • कॉर्नर पर शिमरी ब्लैक आईशैडो लगाएं.
  • इसके बाद काजल लगाएं.
  • अब मस्कारा लगाएं.
  • फिर ब्लैक जेल आईलाइनर लगाएं.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: सगाई-रोका फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Engagement-Roka Ceremony) Makeup Tutorial)

  • इसके बाद फाउंडेशन लगाएं.
  • फिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
  • अब मैरून लिप लाइनर लगाएं.
  • आखिर में मैरून लिपस्टिक लगाएं.

दुल्हन के फेरा फंकशन के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

https://youtu.be/c_pJMzPqgD8

Share this article