Close

ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: संगीत-हल्दी फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Sangeet-Haldi) Makeup Tutorial)

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन के संगीत या हल्दी फंकशन में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.

Sangeet-Haldi Makeup Tutorial

दुल्हन के संगीत या हल्दी फंकशन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप

  • सबसे पहले फेस क्लीन करें.
  • फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं.
  • अब मेकअप फिक्सर लगाएं.
  • इसके बाद लिप बाम लगाएं.
  • डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को सेट कर लें.
  • मेकअप सेट करने के लिए आई प्राइमर लगाएं.
  • अब हाईलाइटर लगाएं.
  • इसके बाद पीच आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
  • ब्लैक जेल आईलाइनर लगाएं.
  • लोवर लिड पर ब्राउन आईलाइनर लगाएं.
  • वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
  • इसके बाद मस्कारा लगाएं.
  • अब आईलैशेज के ग्लू को कवर करें.
  • यदि चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो उन्हें छुपाने के लिए ऑरेंज करेक्टर लगाएं.
  • अब फाउंडेशन लगाएं.
  • नाक और चीकबोन को कंटोर करें.
  • इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
  • चीकबोन को पीच ब्लश से हाईलाइट करें.
  • आखिर में पीच लिप कलर लगाएं.

दुल्हन के संगीत या हल्दी फंकशन के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

https://youtu.be/Vtle7qwy91U

Share this article