Beauty

घर पर मेकअप कैसे करें- सीखें ईज़ी मेकअप ट्रिक्स (Easy Makeup Tips For Beginners: How To Do Party Makeup At Home)

हर बार पार्लर जाकर मेकअप कराना मुमकिन नहीं है. जब कभी पार्लर जाने का टाइम न हो या आपको अचानक किसी पार्टी फंक्शन में जाना हो, तो आप घर पर ही पार्टी मेकअप (Party Makeup) कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको मेकअप का सही तरीक़ा मालूम होना चाहिए. घर पर मेकअप कैसे करें, ये सवाल यदि आपके दिमाग में भी अक्सर आता है तो अब आपको ये सोचने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका. अब आप भी मिनटों में घर बैठे मेकअप कीजिए.

सीखें घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका

* मेकअप करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश या गुनगने पानी से धो लें.

* मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ घिस लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ज़्यादा देर तक टिकता है.

* मेकअप करने से पहले ऑयल फ्री मॉइश्‍चराइज़र से चेहरे का मसाज करें.

* अब पहले माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. आप चाहें तो गीले स्पॉन्ज से भी फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं.

* आईशैडो के बेस के तौर पर आईलिड पर भी फाउंडेशन अप्लाई करें.

* फाउंडेशन लगाने के बाद कोई दाग-धब्बे नज़र आएं तो कंसीलर से उन्हें कवर कर लें. छोटे ब्रश या स्पॉन्ज से इन हिस्सों, ख़ासकर जॉलाइन के नीचे और नाक के आसपास कंसीलर लगाएं. उंगलियों से हल्के से थपथपाएं, ताकि कंसीलर अच्छी तरह सेट हो जाए.

यह भी पढ़ें: 10 मेकअप मिस्टेक्स कभी न करें (10 Makeup Mistakes You Need To Avoid)

* आंखों के आसपास कंसीलर और फाउंडेशन सेट करने के लिए एक छोटे-से ब्रश को लूज़ पाउडर में डिप करके हल्के से डस्ट करें.

* अब फाउंडेशन से मैच करता ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें. एक बड़े राउंड ब्रश से थोड़ा-सा ट्रांस्लुसेंट पाउडर डस्ट करें. मैट फिनिश के लिए हल्का-सा पाउडर पफ लगाएं.

* घर से निकलते समय टचअप के लिए स्टिक फाउंडेशन साथ में रखें और जब भी ज़रूरत हो मेकअप को फ्रेश टचअप देने के लिए स्टिक फाउंडेशन अप्लाई कर लें.

* यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें.

* अगर जल्दी में हों और आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.

* स्मोकी आई मेकअप करना चाहती हैं, तो डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाकर अच्छी तरह स्मज करें. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं और दोनों को बड़े ब्रश से ब्लेंड करें. इसके बाद लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं. फिर स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह स्मज कर लें. आखिर में काजल लगाएं.

यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)

* अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें. ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों.

* यदि आप आई मेकअप को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो लिप मेपअप लाइट रखें यानी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. यदि आप आई मेकअप लाइट रख रही हैं, तो रेड, ऑरेंज, मैरून जैसे ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं.

* लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.

* अगर आपके होंठ बहुत पतले हैं, तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें और उसके बाद लिपस्टिक लगाएं.

* अगर आपके होंठ बहुत मोटे हैं, तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें. पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें.

* होंठों का आकार बड़ा दिखाने के लिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. उन्हें छोटा दिखाने के लिए डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं.

5 घरेलू नुस्खों से पाएं गोरी-सुंदर त्वचा, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli