पूर्व मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स गायत्री भारद्वाज बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन से शादी करना चाहती हैं. वैसे तो अभी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का…
पूर्व मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स गायत्री भारद्वाज बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन से शादी करना चाहती हैं. वैसे तो अभी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का ज्यादा बड़ा नाम नहीं है, लेकिन खुद की पहचान बनाने में वो पूरी तरह से जुटी हैं. हाल ही में वो वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ में नज़र आई थीं, जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा गायत्री ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. अब वो फिल्मों में डेब्यू करने की पूरी तैयारी में जुटी हैं. फिलहाल वो रितिक को लेकर दिए अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं.
रितिक रोशन से गायत्री का वैसे तो कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो बचपन से ही रितिक रोशन को काफी ज्यादा पसंद करती आई हैं और उनसे शादी भी करना चाहती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने काफी कुछ शेयर किया, इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो किसे डेट करना चाहती हैं और किससे शादी करना चाहती हैं.
गायत्री ने बताया कि, “मैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट करना चाहूंगी. मुझे मालूम नहीं कि वो सिंगल हैं या नहीं. मैं रितिक रोशन से शादी करना चाहूंगी. मेरे ख्याल से वो भी सेटल होने के लिए तैयार हैं. वो मेरे बचपन के क्रश हैं और इसलिए उन्हें नहीं छोड़ सकती.”
बता दें कि साल 2000 में रितिक रोशन और सुजैन खान ने लव मैरिज की थी. लेकिन कुछ ही सालों बाद 2013 के आसपास दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी थी. फिर कुछ ही समय बाद दोनों का डिवॉर्स हो गया. दोनों के अलग होने के बाद उनके दोनों बेटों की कस्टडी रितिक रौशन को मिल गई, वहीं सुजैन अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं. हालांकि सुजैन और रितिक दोनों मिलकर अपने बच्चों के साथ टाइम स्पैंड करती रहती हैं. भले ही दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन आए दिन दोनों साथ में नज़र आते रहते हैं.
जहां तक गायत्री भारद्वाज की बात है, तो वो एक वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. गायत्री ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “मुझे लगता है कि प्रियंका चोपड़ा की लाइफ पर बायोपिक बनाने की जरूरत है. वो एक इंस्पिरेशन हैं.” बता दें कि गायत्री भारद्वाज एक टाइम्स टैलंट गर्ल हैं. उन्होंने डेंटल सर्जरी में अपनी पढ़ाई की है. गायत्री की मां सायकॉलजिस्ट हैं और पिता पायलट हैं.
ये भी पढ़ें: आज भी पहेली बनी है इन 6 बॉलीवुड सितारों की मौत (Even Today The Death Of These 6 Bollywood Stars Remains A Puzzle)
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने बड़े अरमानों के साथ अपने पार्टनर के…
फिल्म मेकर करण जौहर का एक सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.…
इन दिनों टीवी वर्ल्ड के कई सितारों मक्का में अपना पहला उमराह करने जा रहे…
फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…
यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…
नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…