Image Courtesy: Instagram/@arjunkapoor अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मलाइका (Malaika Arora) के लिए लिखा लव नोट- शी हैज़ माय हार्ट! (Hot Date Night: She Has…
Image Courtesy: Instagram/@arjunkapoor
अर्जुन और मलाइका (Arjun and Malaika) इन दिनों हॉलीडेज़ पर हैं और उनका इश्क़ भी परवान चढ़ रहा है. अब वो खुलेआम अपने प्यार का इज़हार भी करते हैं और एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाते हुए सोशल मीडिया पर भी अपने दिल की बात कहने व प्यार का इज़हार करने से पीछे नहीं हटते. बीती रात अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर मलाइका की तस्वीर के साथ लिखा था- शी हैज़ माय हार्ट यानी इनके पास मेरा दिल है. ये बात अलग है कि इस पिक्चर में मलाइका का चेहरा एक बैग के पीछे छिपा हुआ है, लेकिन दूसरी तस्वीर में मलाइका उसी हैंड बैग के साथ नज़र आ रही हैं. इसका मतलब यह है कि बैग के पीछे छिपा चेहरा मलाइका का ही है. और यह तस्वीर अर्जुन और मलाइका की डेट नाइट की है.
इसके अलावा मलाइका की इंस्टाग्राम स्टोरी और पिक्चर्स से भी इस डेट नाइट का खुलासा हो रहा है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह काफ़ी हॉट और रोमांटिक रही होगी.
होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीज़न 15' की विनर और टीवी…
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल सलमान खान के रियलिटी शो…
विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल (Women's World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल अपने नाम…
टीवी की दुनिया के पॉप्युलर लव बर्ड अली गोनी और जैस्मिन भसीन जल्द ही सात …
पिछले कुछ समय से हिंदी भाषा (Hindi National Language controversy) को लेकर विवाद चल रहा…
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने कान्स (Cannes 2022) फ़िल्म फ़ेस्टिवल (international film festival)…