टीवी पर काफी मशहूर हो चुकी अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान इन दिनों बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं. सुंबुल ने टीवी सीरियल ‘इमली’ में दमदार भूमिका निभाकर हर किसी को अपना कायल बना लिया. हाल ही में एक लाइव सेशल के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि इमली के किरदार से उनकी रियल पर्सनालिटी काफी मिलती जुलती है. अब ऐसे में दर्शकों को इस बात की पूरी उम्मीद है कि ‘बिग बॉस सीजन 16’ को सुंबुल तौकीर जरूर जीतेंगी. लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि जब उन्हें बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था तो वो काफी डर गई थीं और शो में पार्टिसिपेट करने से इनकार कर रही थीं.
सुंबुल तौकीर ने बताया कि उन्होंने सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ तब तक नहीं देखा था, जब तक कि उन्हें इसमें पार्टिसिपेट करने का मौका मिल नहीं गया था. जब उन्हें इस शो में आने का ऑफर मिला तब उन्होंने इसके कुछ पुराने एपिसोड देखे. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस की टीम के द्वारा ऑफर किए गए क्लिप देखे तो उन्होंने इस शो का ऑफर ठुकराने के बारे में भी सोचा था.
पापा के समझाने पर आने तो तैयार हुई सुंबुल – एक जाने माने वेब पोर्टल से हुई बातचीत में सुंबुल तौकीर खान ने बताया कि, “असल में मेरे पास इस शो का हिस्सा बनने के लिए कोई खास वजह नहीं है. जब मुझे ऑफर मिला को मैंने अपने पापा से पूछा. फिर उन्होंने मुझसे पुराने कुछ सीजन्स के एपिसोड देखने को कहा. मैंने कभी बिग बॉस फॉलो नहीं किया था. मेरा रिएक्शन था कि ये क्या है? ये सब क्या हो रहा है?” एक्ट्रेस ने बताया कि पुराने एपिसोड देखकर वो काफी डर गई थीं.
पापा से बोलीं – मैं ये शो नहीं करूंगी – सुंबुल ने बताया कि, “मैंने अपने पापा से कहा कि मैं ये शो नहीं करूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि मैं ये कर सकती हूं. फिर फाइनली मैंने इस शो में आने का फैसला किया.” सुंबुल का कहना था कि उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 13’ के कुछ क्लिप देखे थे, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी नजर आ रही थीं.
तो वहीं सलमान खान के बारे में बात करते हुए सुंबुल तौकीर खान ने बताया कि, “एक होस्ट के तौर पर मुझे उनसे डर लगता है क्योंकि वीकेंड का वार एपिसोड में वो बहुत डांट लगाते हैं. और मुझे डांट नहीं खानी है. मैं वहां पर प्यार से रहना चाहती हूं.”
कई सीरियलों में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली सुंबुल तौकीर खान फिल्म ‘Articke 15’ में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना नजर आए थे. फिल्म में सुंबुल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…