टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती एकता कपूर के बारे में ऐसे तो ये बात जग जाहिर है कि वो ज्योतिषों पर बहुत विश्वास करती हैं. लेकिन किस हद तक वो ज्योतिष पर विश्वास करती हैं वो आप शायद न जानते हों. तो आइए आज हम आपको बताते हैं एकता कपूर के ज्योतिष पर विश्वास करने वाली कुछ ऐसी बातें, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
हाथ की उंगलियों में पहनती हैं 14 अंगूठियां - एकता कपूर के हाथों की उंगलियों में जितनी अंगूठियां हैं, उतनी अंगूठियां शायद ही आपने किसी और के हाथों में देखी हो. हालांकि एकता खुद को अंधविश्वासी नहीं बताती हैं. लेकिन उनके कलावे और उंगलियां खुद चीख चीख कर ये गवाही देते रहते हैं कि एकता को ज्योतिष पर बहुत ज्यादा भरोसा है. एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने कहा था कि, "मैं अक्सर सोचती हूं कि काश मेरी ज्यादा उंगलियां होती क्योंकि मैंने अब हर उंगली पर दो-तीन अंगूठियां पहननी शुरू कर दी है. मैं 14 अंगूठियां पहनती हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मेरी मां तो ये भी कहती हैं कि मेरी उंगलियां खत्म हो जाएंगी."
हाथों में बांधती हैं धागे और ताबीज - दूसरे सेलेब्स के मुकाबले एकता कपूर का लुक पूरी तरह से अलग है. वो अपने हाथों में एक-दो नहीं, बल्कि कई सारे धागे बांधकर रखती हैं, जिनमें कलावा, ताबीज और पूजा-पाठ के कई सारे धागे शामिल होते हैं. एक वक्त पर तो एकता अपने माथे पर बड़ा सा तिलक भी लगाया करती थीं. हालांकि अब उन्होंने तिलक लगाना बंद कर दिया है.
लकी नंबर पर भी करती हैं विश्वास - अंगूठियों के अलावा एकता कपूर का तीन लकी नंबर भी है. ये तीनों लकी नंबर हैं 3, 6 और 9. इन तीनों ही नंबरों को वो अपने लिए काफी ज्यादा लकी मानती हैं. यहां तक कि उनके चप्पल का रंग भी ज्योतिष के अनुसार ही होता है.
हर काम अपने ज्योतिष से पूछकर करती हैं - ज्योतिष में एकता कपूर काफी ज्यादा विश्वास रखती हैं. अपना कोई भी काम वो बिना ज्योतिष की सलाह के नहीं करती हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने कई सीरियलों के नाम भी ज्योतिष के कहने पर ही K लेटर से रखा. जिनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम भाग्य' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल शामिल हैं. यहां तक कि एक बार एकता कपूर ने प्लान किया कि सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की लॉचिंग आगरा से की जाएगी. क्योंकि ये सीरियल पूरी तरह से प्यार पर आधारित है. वहां लॉन्चिंग की सारी तैयारी हो गई. एकता आगरा जाने ही वाली थीं. लेकिन उनके ज्योतिष ने उनसे कहा कि आज के दिन यात्रा करना उनके लिए अच्छा नहीं है, तो एकता ने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया और अपनी जगह पर पिता जीतेंद्र को भेज दी.
रोल देने से पहले मिलवाती हैं कलाकारों की कुंडली - किसी भी सीरियल में लीड रोल करने वाले कलाकारों की एकता पहले कुंडली मिलवाती हैं. जिनके कुंडली अच्छे से मिल जाते हैं, उन्हें ही वो अपने सीरियल में लीड रोल देती हैं. भले ही वो कितने भी टैलेंटेड क्यों ना हो, लेकिन अगर उनकी कुंडली नहीं मिलती तो वो उन्हें कास्ट नहीं करती हैं.