Categories: FILMTVEntertainment

KBC: जैकी श्रॉफ ने बताया कहां से सीखी भीडू भाषा, जवाब सुन चौंक गए बिग बी (KBC: Jackie Shroff Told From Where He Learned The ‘Bhidu’ Language, Big B Was Shoked To Hear The Answer)

टीवी इंडस्ट्री का पॉप्युलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वैसे तो हमेशा ही काफी दिलचस्प होता है, लेकिन खासकर शुक्रवार के दिन जब सेलेब्स शो पर गेम खेलने आते हैं, तो लोगों की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल इस खास मौके पर जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के क्वेश्चन पूछते हैं, तो ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का और भी अच्छा मौका मिल जाता है. ऐसे में अब ‘KBC’ के अपकमिंग शो में जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आने वाले हैं, जिसका ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के आनेवाले शुक्रवार के शो में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हॉटशीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों के जवाब देते नज़र आएंगे. इस दौरान बिग बी उनसे ढेर सारे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछते हुए पुरानी यादों को ताजा करेंगे. इस खास एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स से जुड़े कई दिलचस्प बातों का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें : जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट, बिग बी बोले- शो बंद कीजिए (When The Contestant Flirted With Amitabh Bachchan In KBC 13, Big B Said- Stop The Show)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के इस स्पेशल एपिसोड के नए प्रोमो को सोनी लिव पर शेयर किया गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) से उनके भिड़ू भाषा का राज पूछते हुए नज़र आ रहे हैं. बिग बी उनसे पूछते हैं- “भिडू, एक सवाल है. ये जो भिडू भाषा है तुमने कैसे उसको अपनाया?” अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस सवाल पर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने जो जवाब दिया उसे सुनकर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) खुद को हंसने से नहीं रोक पाते हैं और बिग बी भी हैरान हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें : तो इस मजबूरी में अमिताभ बच्चन ने किया था पान मसाला का विज्ञापन, खुद बताई वजह (So In This Compulsion, Amitabh Bachchan Did The Advertisement Of Pan Masala, The Reason Given Himself)

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जवाब में कहते हैं कि, “सर पहले तो ये अपना एरिया ऐसा और फिर आप थे.” जैकी के इस जवाब ने बिग बी को निशब्द कर दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का फेमस डायलॉग सुनाते हैं. डायलॉग को सुनकर हर कोई ताली बजाने लग जाते हैं. गेम खेलते-खेलते बातों का सिलसिला जारी रहता है. शो के हर एपिसोड में कंटेस्टेंट अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं. ऐसे में सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें : रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो, देख कर दंग रह जाएंगे आप (Remo D’Souza Shares A Photo Of His Wife’s Transformation, You Will Be Stunned To See)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस शो में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने पुशअप्स मारकर अपनी फिटनेस का सबूत भी दिया. जानकारी हो कि एक्टर सुनील शेट्टी की उम्र वैसे तो 60 साल है, लेकिन उनके फिटनेस को देख ऐसा लगता है मानो वो दिन-ब-दिन और भी जवां ही होते जा रहे हैं. गौरतलब है कि शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये 13 वां सीजन चल रहा है. शो में हर शुक्रवार के एपिसोड में सेलेब्स आकर गेम खेलते हैं. ऐसे में शो को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli