Close

अमिताभ, अक्षय से लेकर शाहरुख़-सलमान तक, जानें इन 10 बॉलीवुड स्टार्स की पहली कार कौन सी थी?(From Amitabh, Akshay To Shahrukh- Salman, Know About 10 Bollywood Stars’ First Cars)

बॉलीवुड स्टार्स बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. शानदार बंगलो, अपार्टमेंट्स, पेंटहाउस और लग्ज़री कारें.... आज बीएमडब्ल्यू से मर्सिडीज, फरारी से लैंबोर्गिनी, ऑडी से रेंज रोवर और बेंतले से रॉल्स रॉयस तक तकरीबन सभी बेशकीमती कारें इन सेलिब्रिटीज के पास हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इनके पास सस्ती या सेकंड हैंड कारें हुआ करती थीं. खासकर इनके द्वारा ली गई पहली कार. आइए आज जानते हैं, आख़िर बॉलीवुड स्टार्स की पहली कार कौन सी थी.

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

बिग बी अमिताभ बच्चन के पास भले ही आज दुनिया की सबसे महंगी कारें हों, लेकिन उनकी पहली कार फिएट थी, जिसे उन्होंने एक्टिंग से मिले पैसों से सबसे पहले खरीदा था. ये सेकेंड हैंड फिएट कार अमिताभ ने मुंबई से नहीं, कोलकाता से ख़रीदी थी, क्योंकि कोलकाता में वो मुंबई से सस्ती मिल रही थी. 

शाहरुख़ ख़ान

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंगखान यानि शाहरुख के कार कलेक्शन में आज बीएमडब्लू से लेकर ऑडी जैसे महंगे ब्रैंड्स की कारें शामिल हैं. वो एकमात्र ऐसे सेलेब हैं जिनके पास बुगाती वेरॉन गाड़ी है. लेकिन शाहरुख़ की पहली गाड़ी थी, ओमनी (Omni) जो उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट की थी. 

अक्षय कुमार

Akshay Kumar

आज अक्षय कुमार भले ही कई लक्ज़री गाड़ियों के मालिक हों, लेकिन उनकी पहली गाड़ी फिएट ही थी. इस कार को अक्षय कुमार ने कई सालों तक यूज़ किया और आज भी इसे संभाल कर रखा है. जब अक्षय ने फिएट खरीदी थी, तो सबसे पहले अपनी इस गाड़ी से शिरडी गए थे.

सलमान ख़ान

Salman Khan

बॉलिवुड के दबंग सलमान खान के पास बीएमडब्लू X6, लैंड रोवर, रेंज रोवर इवोक, ऑडी R8 लगभग सभी महंगी कार हैं, लेकिन उनकी पहली गाड़ी थी एक सेकेंड हैंड हेराल्ड. ये कार ऋषि कपूर की 1985 में आई फ़िल्म 'ज़मान' में इस्तेमाल की गई थी, जिसकी कहानी सलीम ख़ान ने लिखी थी. फ़िल्म पूरी होने के बाद ये गाड़ी सलमान ख़ान को दे दी गई थी.  

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone

दीपिका के पास भी आज भले ही कई लग्ज़री गाड़ियां हैं, लेकिन उनकी पहली कार थी, ऑडी Q7. दीपिका सालों तक रोज़ ऑडी Q7 का इस्तेमाल करती थीं.

काजोल

Kajol

काजोल ने जो सबसे पहली कार ली थी, वो मारुती सुजुकी 1000 थी. काजोल ने अपनी गाड़ी के साथ सोशल मीडिया पर फ़ोटो भी डाली थी और उसे अपना पहला प्यार बताया था.

कटरीना कैफ

Katrina Kaif

कटरीना ने सबसे पहले ऑडी Q7 गाड़ी ख़रीदी थी और सालों तक इस्तेमाल की थी. आज कटरीना के पास और भी कई लग्ज़री कारें हैं, जिनमें लैंड रोवर, रेंज रोवर वोग LWB और मर्सेडीज़ ML 350 शामिल हैं, लेकिन कटरीना को आज भी अपनी पहली कार से बेहद प्यार है.

आलिया भट्ट

Alia Bhatt

आलिया ने सबसे पहले 2015 में ग्रे रंग की ऑडी A6 ख़रीदी थी और ये न्यूज़ उन्होंने खुद फैन्स के साथ शेयर की थी. ये बात और है कि आज आलिया के पास बीएमडब्ल्यू 7- सीरीज़, ऑडी Q7 और लैंड रोवर रेंज रोवर वोग जैसी महंगी कारें हैं.

सारा अली ख़ान

Sara Ali Khan

सारा ने जो सबसे पहली कार ली थी, वो थी होंडा CR-V. इसका इस्तेमाल वो रोज़ करती थीं. अब उन्होंने जीप कंपास ली है और इन दिनों उसी का इस्तेमाल कर रही हैं.

कंगना रनौत

Kangana Ranaut

पंगा गर्ल कंगना रनौत की पहली गाड़ी थी BMW- 7 Series Sedan जिसे कंगना ने लंबे समय तक इस्तेमाल किया. आज कंगना के पास कई महंगी गाड़ियां हैं और वो काफी लग्जरियस लाइफ जीती हैं.

Share this article