Close

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने सेलिब्रेट किया बेटी आदिरा का बर्थडे, यश-रूही, लक्ष्य और अन्य स्टार किड्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक (Actress Rani Mukherjee Celebrates Daughter Adira’s Birthday, Yash-Roohi, Laksshya, Other Star Kids Attend Birthday Bash)

हिचकी फेम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी बीते बुधवार को पांच साल की हो गई है. इस खास मौके पर रानी मुखर्जी ने अपने घर पर एक छोटी-से पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में कपल के करीबी दोस्त और उनके बच्चों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. आइए यहां देखते हैं  आदिरा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-

एक्टर्स  रानी मुखर्जी ने बीते बुधवार को बेटी आदिरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Rani Mukherjee Daughter Adira

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के जन्मदिन पर बार्बी थीम वाली पार्टी का आयोजन किया था. गेस्ट का वेलकम करने के लिए 'ADIRA' का नाम के साथ बॉर्बी डॉल की अलग-अलग पोज़वाली फोटोज और एक्सेसरी का इस्तेमाल किया गया था.

Rani Mukherjee Daughter Adira

आदिरा चोपड़ा के बर्थडे का केक भी बहुत खास था

Rani Mukherjee Daughter Adira

बेटी आदिरा के बर्थडेट पर  रानी और आदित्य के घर को फैंसी लाइटों से सजाया गया.

Rani Mukherjee Daughter Adira

फिल्म मेकर जौहर के बच्चे  रूही और यश आदिरा के बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

Rani Mukherjee Daughter Adira

कार की खिड़की से बाहर झांकते हुए करण जौहर के बेटे यश जौहर बहुत क्यूट लग रहे है.

Rani Mukherjee Daughter Adira
Rani Mukherjee Daughter Adira
Rani Mukherjee Daughter Adira

करण जौहर के बच्चे यश और रूही आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.

Rani Mukherjee Daughter Adira
Rani Mukherjee Daughter Adira

एक्टर तुषार कपूर और उनका बेटा  लक्ष्य कपूर को रानी मुखर्जी के घर के बाहर स्पॉट किया गया है.

Rani Mukherjee Daughter Adira
Rani Mukherjee Daughter Adira

रानी मुखर्जी की मम्मी कृष्णा मुखर्जी भी आदिरा के बर्थडे सेलिब्रेशन  में शामिल हुई.

Rani Mukherjee Daughter Adira

और भी पढ़ें: मालदीव्स में छुट्टियां का लुत्फ़ ले रही हैं डेज़ी शाह, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फोटोज़ (Actress Daisy Shah Enjoying In Maldives Vacation, Her Bikini Photos Goes Viral On Internet)

Share this article