टीवी इंडस्ट्री की सुपर सेक्सी, बोल्ड एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस निया शर्मा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. वैसे तो…
टीवी इंडस्ट्री की सुपर सेक्सी, बोल्ड एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस निया शर्मा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. वैसे तो निया काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं, लेकिन उनके टैलेंट से ज्यादा उनका बोल्ड अंदाज लोगों के बीच उन्हें चर्चित बनाए रखता है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली निया आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इससे पता चलता है कि फैंस के बीच निया का कितना क्रेज है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काफी फैशनेवल निया का फैशन ही एक बार उनका दुश्मन बन बैठा था. हालात ऐसे हो गए थे, कि उन्हें लगातार 4 महीने तक डॉक्टर से अपना इलाज करवाना पड़ा था.
बोल्ड और बिंदास निया ने टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक जमकर शोहरत हासिल की है. आज के समय में भले ही टीवी में आपको एक से बढ़कर एक बोल्ड एक्ट्रेस नज़र आ जाएंगी, लेकिन बता दें कि निया ही वो पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने किरदार के लिए बोल्ड लुक अपनाया था. दरअसल सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में निया ने मेकअप से बोल्ड लुक अपनाया था. लेकिन वही मेकअप उनका दुश्मन बन बैठा था. उसी सीरियल में किये जाने वाले मेकअप की वजह से निया को लगातार 4 महीने तक डॉक्टर के चक्कर काटने पड़े थे.
दरअसल खुद निया ने एक बार इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में उन्हें काफी ज्यादा मेकअप करना पड़ता था और लंबे टाइम तक मेकअप के साथ रहना पड़ता था, जिसकी वजह से उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. उस मेकअप की वजह से उनके चेहरे पर ढेर सारे पिंपल हो गए थे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी हो गए थे. इस वजह से उन्हें लगातार 4 महीने तक स्किन के डॉक्टर से इलाज करवाना पड़ा था. तब जाकर कहीं उनका चेहरा वापस से पहले जैसा हो पाया था. इस दौरान वो अपनी स्किन को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं.
निया शर्मा जितनी ज्यादा बोल्ड और खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा वो हिम्मत वाली भी हैं. बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया’ की वो विनर भी रही हैं. साल 2017 में निया को ईस्टर्न आई मैग्जीन ने एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर रखा था. अपनी इस उपसब्धि की वजह से निया ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं पिछली बार निया सीरियल ‘नागिन 4’ में नज़र आई थीं. फिर उसके बाद रवी दूबे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘जमाई राजा 2.0’ में भी वो नजर आई थीं.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…