Categories: FILMTVEntertainment

निया शर्मा को 4 महीने तक करवाना पड़ा था अपना इलाज, मेकअप की वजह से हुआ था बुरा हाल (Nia Sharma Had To Get Her Treatment Done For 4 Months, Due To Makeup, She Was In Bad Condition)

टीवी इंडस्ट्री की सुपर सेक्सी, बोल्ड एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस निया शर्मा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. वैसे तो निया काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं, लेकिन उनके टैलेंट से ज्यादा उनका बोल्ड अंदाज लोगों के बीच उन्हें चर्चित बनाए रखता है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली निया आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इससे पता चलता है कि फैंस के बीच निया का कितना क्रेज है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काफी फैशनेवल निया का फैशन ही एक बार उनका दुश्मन बन बैठा था. हालात ऐसे हो गए थे, कि उन्हें लगातार 4 महीने तक डॉक्टर से अपना इलाज करवाना पड़ा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बोल्ड और बिंदास निया ने टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक जमकर शोहरत हासिल की है. आज के समय में भले ही टीवी में आपको एक से बढ़कर एक बोल्ड एक्ट्रेस नज़र आ जाएंगी, लेकिन बता दें कि निया ही वो पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने किरदार के लिए बोल्ड लुक अपनाया था. दरअसल सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में निया ने मेकअप से बोल्ड लुक अपनाया था. लेकिन वही मेकअप उनका दुश्मन बन बैठा था. उसी सीरियल में किये जाने वाले मेकअप की वजह से निया को लगातार 4 महीने तक डॉक्टर के चक्कर काटने पड़े थे.

ये भी पढ़ें: 19 की उम्र में किया डेब्यू और 44 की उम्र में मिली पहचान, ऐसी रही है रुपाली गांगुली की जिंदगी (Debut At The Age Of 19 And Got Recognition At The Age Of 44, Such Has Been The Life Of Rupali Ganguly)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल खुद निया ने एक बार इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में उन्हें काफी ज्यादा मेकअप करना पड़ता था और लंबे टाइम तक मेकअप के साथ रहना पड़ता था, जिसकी वजह से उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. उस मेकअप की वजह से उनके चेहरे पर ढेर सारे पिंपल हो गए थे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी हो गए थे. इस वजह से उन्हें लगातार 4 महीने तक स्किन के डॉक्टर से इलाज करवाना पड़ा था. तब जाकर कहीं उनका चेहरा वापस से पहले जैसा हो पाया था. इस दौरान वो अपनी स्किन को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं.

ये भी पढ़ें: पुराने शोज को छोड़ते ही चमकी इन सितारों की किस्मत, मिल गए मेगा प्रोजेक्ट (The Fate Of These Stars Shines As Soon As They Leave The Old Shows, Got A Mega Project)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निया शर्मा जितनी ज्यादा बोल्ड और खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा वो हिम्मत वाली भी हैं. बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया’ की वो विनर भी रही हैं. साल 2017 में निया को ईस्टर्न आई मैग्जीन ने एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर रखा था. अपनी इस उपसब्धि की वजह से निया ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं पिछली बार निया सीरियल ‘नागिन 4’ में नज़र आई थीं. फिर उसके बाद रवी दूबे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘जमाई राजा 2.0’ में भी वो नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा की इन खासियतों पर फिदा हैं तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash Is Impressed By These Specialties Of Karan Kundra)

Khushbu Singh

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ या चित्रपटाची ३०वर्षांनंतरही जादू कायम (Shah Rukh Khan, Kajol’s Dilwale Dulhania Le Jayenge statue to be unveiled at Leicester Square in London)

बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli