एक आँगन है माँ
जिसकी गोद में लगे
स्नेह की मीठी छाँव देते
नीम तले खेलता है बचपन
सुकून पाते हैं युवा और
थकान भूल जाते हैं सब…
मुख्य द्वार है माँ
प्रतीक्षा करता रहता है जो
परिवार के हर एक सदस्य के
लौट आने की
खुला रहता है जब तक
सब लौट न आए, भले ही
कितनी ही रात हो जाए…
रसोईघर है माँ
जो सुबह से देर रात तक
तपता रहता है चूल्हे की आँच में
परोसता है सबका मनपसंद
भोजन थाली में
की कभी कोई भूखा न रह जाए…
एक छत है माँ
ढाल बन छायी रहती है
तेज धूप, सर्दी, गर्मी
हर मौसम की कठिनाइयों से
बचाने के लिए,
दीवार बन समेट लेती है
अपने सुरक्षित अंकपाश में
सभी दुश्चिंताओं से दूर…
एक सुकून भरा अपना सा
कोना है इस संसार का
जहाँ सब दुख खड़े रह जाते हैं
चौखट के बाहर ही
और स्नेह की थपकियाँ
हर लेती हैं सारी थकान
आँगन, छत, दीवार, चौखट
सब एक साथ समाहित है उसमें
तभी तो एक भरापूरा घर है माँ…
– विनीता राहुरीकर
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…