तुम्हारे चेहरे की लाली
मुस्कुराहट
हंसी और आंखों की चमक
मेरे दिल में
कुछ इस तरह क़ैद है कि
तमाम कोशिश के बाद भी
तुम्हारा चेहरा
मेरी नज़रों के सामने से
नहीं हटता..
तुम्हारे हल्के कदमों की आहट
बात करते वक़्त
हंसी की खिलखिलाहट
और वह तुम्हारा बादामी कुर्ता
तमाम कोशिश के बाद भी
मेरी नज़रों के सामने से
नहीं हटता..
मेरा ख़ुद की निगाह में अपने
ग़लत होने पर भी
मुझे ग़लत न समझने का
तुम्हारा नज़रिया ,
मेरी बहकी हुई नज़रों को
अपने बदन पर मुस्कुरा कर
सह लेने का तुम्हारा एहसास
और वो चेहरा लाल होते ही
नज़रों का झुका लेना
तमाम कोशिश के बाद भी
मेरी नज़रों के सामने से
नहीं हटता..
कभी-कभी वो तुम्हारा
गुलाबी लिपिस्टिक लगाना
कभी भीड़ भरी महफ़िल में
मेरे क़रीब खड़े हो जाना
कभी नज़रों ही नज़रों में
बिना कुछ कहे
मेरे लिए बहुत कुछ कह जाना
कभी मेरे लिखे हुए पर
वह हल्के से तुम्हारा
ताली बजाना
कुछ कहूं तो सुनते हुए
मेरी नज़रों से नज़रें मिलाए रखना
तमाम कोशिश के बाद भी
मेरी नज़रों के सामने से
नहीं हटाता..
तुम्हारा वो जीने से ऊपर चढ़ना
और नीचे की सीढ़ी से
मेरे आवाज़ देने पर रुक जाना
और फिर
अपनी ख़ूबसूरत गर्दन को झुक कर
रेलिंग को पकड़े हुए
मुझे इज़हारे मोहब्बत का मौक़ा देना
और उस मौक़े पर
मेरा कुछ न बोल पाना
तमाम कोशिश के बाद भी
मेरी नज़रों के सामने से
नहीं हटता..
– शिखर प्रयाग
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…