मेरी आंखों में आंसू हैं क्या कहूं तुम याद आते हो तुम मेरे साथ हो कि नहीं हो बात यह नहीं तुम मुझ से अलग…
मेरी आंखों में आंसू हैं
क्या कहूं
तुम याद आते हो
तुम मेरे साथ हो कि नहीं हो
बात यह नहीं
तुम मुझ से अलग कहां हो
भूलने का सवाल कहां
हर पल साथ हो कर भी
तुम मुझे याद आते हो
तुम मुझे याद आते हो
जब देखता हूं आईना
जब खाली होता है
दिलो दिमाग़
कि जब होता हूं गहरे तनाव में
तुम मुझे याद आते हो
जब सब कुछ होता है मेरे पास
और तब भी
जब कुछ भी नहीं होता मेरे पास
तुम मुझे याद आते हो
जब अपना नहीं होता मैं
और तब भी जब
ख़ुद का हो जाता हूं
तुम 24×7 याद आते हो
और जब ये 24×7 नहीं होते तब भी
मैं नहीं हूं
तब भी तुम हो
और हूं तब भी
कहीं ऐसा तो नहीं
मेरा अस्तित्व
तुम्हारे होने
और
मेरे न होने से बचा है
या फिर
तुम्हारा अस्तित्व ही
मेरा होना है
तभी तो हर हाल में लिखता हूं
तुम याद आते हो
मुझे
ख़ुद को पाने के लिए
– शिखर प्रयाग
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
'जुग जुग जियो' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, रोमांस, भावनाएं, रिश्ते-नाते के…
'द कपिल शर्मा शो' की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाने…
ग्लैमर इंडस्ट्री में प्यार, तकरार और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद आम हैं, यहां तक कि…
"आंटी, राहुल बाबा भी रोज़ सुबह दूध पीते हैं और शैंकी को दूध-रोटी देते समय…
फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको…
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' लंबे…