कविता- तुम याद आते हो (Poetry- Tum Yaad Aate Ho)

मेरी आंखों में आंसू हैं
क्या कहूं
तुम याद आते हो
तुम मेरे साथ हो कि नहीं हो
बात यह नहीं
तुम मुझ से अलग कहां हो
भूलने का सवाल कहां
हर पल साथ हो कर भी
तुम मुझे याद आते हो

तुम मुझे याद आते हो
जब देखता हूं आईना
जब खाली होता है
दिलो दिमाग़
कि जब होता हूं गहरे तनाव में

तुम मुझे याद आते हो
जब सब कुछ होता है मेरे पास
और तब भी
जब कुछ भी नहीं होता मेरे पास

तुम मुझे याद आते हो
जब अपना नहीं होता मैं
और तब भी जब
ख़ुद का हो जाता हूं

तुम 24×7 याद आते हो
और जब ये 24×7 नहीं होते तब भी

मैं नहीं हूं
तब भी तुम हो
और हूं तब भी
कहीं ऐसा तो नहीं
मेरा अस्तित्व
तुम्हारे होने
और
मेरे न होने से बचा है
या फिर
तुम्हारा अस्तित्व ही
मेरा होना है
तभी तो हर हाल में लिखता हूं
तुम याद आते हो
मुझे
ख़ुद को पाने के लिए

– शिखर प्रयाग

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

आदर जैनने दाखवली गर्लफ्रेंड आलेखासोबतच्या रोका सोहळ्याची झलक (Aadar Jain Shares First Pictures From His Roka Ceremony With Girlfriend Alekha Advani)

रणबीर कपूर, करीना कपूर आणि करिश्मा कपूर यांचा चुलत भाऊ आधार जैनने गेल्या आठवड्यात गर्लफ्रेंड…

November 27, 2024

जोडी तुझी माझी (Top Story: Jodi Tuzi Majhi)

सुमित्राबाईंनी बटव्यातून कुंकवाचा करंडा बाहेर काढला आणि मनस्विनीच्या कपाळावर कुंकू टेकवलं, मोगर्‍याचा गजरा तिच्या लांबसडक…

November 27, 2024

Financial knowhow every woman should have

Women have always played a significant role at home and at work. Therefore it’s important…

November 27, 2024

कविता- अतीत (Poetry- Ateet)

अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…

November 26, 2024
© Merisaheli