बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) वैसे तो हर मामले में सबकी चहेती हैं, लेकिन इन दिनों सारा अपने नए स्टाइल की वजह से लोगों को थोड़ा हैरान कर रही हैं. उन्होंन जो स्टाइल अपनाया है, उसे देख कर हर कई दंग और परेशान हो रहा है. अब देखिये ना जो लड़की खूबरूसती, फिटनेस और स्टाइल जैसे हर मामले में हमेशा परफेक्ट नजर आती हों, वही अगर अजीबो-गरीब स्टाइल अपना ले, तो भला उनके चाहने वालों को रास कैसे आ सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर सारा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे सारा ने खुद पोस्ट किया है और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार को अपना स्टाइल गुरु भी बताया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सारा अपनी लेटेस्ट तस्वीर में लंदन की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सारा ने काफी अतरंगी सा ड्रेस पहन रखा है, जिसे देख कर हर किसी को रणवीर सिंह की याद आ रही है. एक्ट्रेस प्रिंटेंड चमकीले कोट और टोपी पहन रखा है. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, “मुझे पता है महिलाएं मुझे जज कर रही हैं, लेकिन ये आपके लिए है. हैप्पी बर्थडे अगेन स्टाइल गुरु रणवीर सिंह.”
दरअसल सारा अली खान ने अपने इस काफी खास अंदाज में रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है. इससे एक दिन पहले भी सारा ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पसंदीदा स्टाइल आइकन, स्टार नंबर 1, बॉलीवुड के राजा को यह रणवीर सिंह को.” हाल ही में रणवीर सिंह के साथ सारा एक मजेदार वीडियो में नजर आई थीं. फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबी गाने पर स्टार्स ने जमकर डांस किया था. इस वीडियो में करण जोहर भी नजर आए थे.
साल 2018 में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया ता. उन्होंने दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म की थी. आखिरी बार वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आई थीं.
वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो आखिरी बार वो यशराज फिल्म्स की जेशभाई जोरदार में नजर आए थे. फिल्म करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. जहां तक सारा अली खान और रणवीर सिंह की बात है, तो ये दोनों फिल्म सिंबा में साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. अब सारा और रणवीर की अगली फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…