Categories: FILMTVEntertainment

इस सुपरस्टार को अपना स्टाइल गुरु मानती हैं सारा अली खान, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sara Ali Khan Considers This Superstar As Her Style Guru, You Will Be Stunned By The Name)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) वैसे तो हर मामले में सबकी चहेती हैं, लेकिन इन दिनों सारा अपने नए स्टाइल की वजह से लोगों को थोड़ा हैरान कर रही हैं. उन्होंन जो स्टाइल अपनाया है, उसे देख कर हर कई दंग और परेशान हो रहा है. अब देखिये ना जो लड़की खूबरूसती, फिटनेस और स्टाइल जैसे हर मामले में हमेशा परफेक्ट नजर आती हों, वही अगर अजीबो-गरीब स्टाइल अपना ले, तो भला उनके चाहने वालों को रास कैसे आ सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर सारा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे सारा ने खुद पोस्ट किया है और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार को अपना स्टाइल गुरु भी बताया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारा अपनी लेटेस्ट तस्वीर में लंदन की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सारा ने काफी अतरंगी सा ड्रेस पहन रखा है, जिसे देख कर हर किसी को रणवीर सिंह की याद आ रही है. एक्ट्रेस प्रिंटेंड चमकीले कोट और टोपी पहन रखा है. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, “मुझे पता है महिलाएं मुझे जज कर रही हैं, लेकिन ये आपके लिए है. हैप्पी बर्थडे अगेन स्टाइल गुरु रणवीर सिंह.”

ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो हो गया था वायरल, किसी को चेहरा दिखाने के लायक नहीं रह गई थीं एक्ट्रेस (Radhika Apte’s Nude Video Went Viral, The Actress Was No Longer Able To Show Her Face To Anyone)

दरअसल सारा अली खान ने अपने इस काफी खास अंदाज में रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है. इससे एक दिन पहले भी सारा ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पसंदीदा स्टाइल आइकन, स्टार नंबर 1, बॉलीवुड के राजा को यह रणवीर सिंह को.” हाल ही में रणवीर सिंह के साथ सारा एक मजेदार वीडियो में नजर आई थीं. फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबी गाने पर स्टार्स ने जमकर डांस किया था. इस वीडियो में करण जोहर भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, कई हुनर में माहिर हैं तारा सुतारिया, बचपन से ही किया मां-बाप का नाम रोशन (Not Only Acting, Tara Sutaria Specializes In Many Skills, From Childhood, Did The Name Of The Parents)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

साल 2018 में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया ता. उन्होंने दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म की थी. आखिरी बार वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें: इतनी महंगी है प्रियंका चोपड़ा के होम ब्रांड ‘सोना’ की चीजें, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Priyanka Chopra’s Home Brand Sona’s Items Are So Expensive, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो आखिरी बार वो यशराज फिल्म्स की जेशभाई जोरदार में नजर आए थे. फिल्म करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. जहां तक सारा अली खान और रणवीर सिंह की बात है, तो ये दोनों फिल्म सिंबा में साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. अब सारा और रणवीर की अगली फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है.

Khushbu Singh

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli