Close

महिलाओं से जुड़े चौंकानेवाले 7 अविश्वसनीय फैक्ट्स (7 Incredible Facts Related To Women)

महिला यानी प्यार, स्नेह व अपनेपन की मूरत. लेकिन यह भी मानी हुई बात है कि एक स्त्री जहां ख़ूबसूरत व आकर्षक है, तो वहीं ख़ुद में जाने कितने अविश्वसनीय-सी, तो कुछ दिलचस्प उपलब्धियों को भी समेटे हुए है. तो क्यों ना इस अनोखी जानकारियों से भरी दुनिया की सैर की जाए.

* अध्ययन द्वारा इस बात का पता लगा है कि महिलाएं बचपन से ही नहीं, बल्कि अजन्मी से ही शक्तिशाली होती हैं. यानी जब वे गर्भ में रहती हैं, तब से ही वे बहुत पावरफुल होती हैं.

फैक्ट: मेडिकल के नज़रिए से देखें, तो नारी भ्रूण की तुलना में पुरुष भू्रण का गर्भपात अधिक पाया गया है. तात्पर्य यह है कि कही-न-कहीं गर्भ में रहते हुए भी वे अपने अस्तित्व की शक्ति को बनाए रखती हैं.

* हर महिला के लिए यह गर्व करनेवाली बात है कि विश्व की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर एक महिला ही थी.

फैक्ट: वो इंग्लैंड की एडा लवलेस थीं. वे गणितज्ञ के अलावा लेखिका भी थीं.

* जहां पुरुष दिनभर में 13 हज़ार तक शब्द बोलते हैं, वहीं महिलाएं एक दिन में कम-से-कम 20 हज़ार से अधिक शब्द बोल लेती हैं. अब इसे उनकी प्रतिभा न समझें तो और क्या समझें.

फैक्ट: वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसका कारण लड़कियों के मस्तिष्क में स्पीच व वर्ड प्रोसेसिंग के दो सेंटर का होना है, जबकि लड़कों के दिमाग़ में मात्र एक सेंटर होता है.

* विश्व का सबसे पहला उपन्यास 11वीं शताब्दी में एक महिला द्वारा ही लिखा गया था.

फैक्ट: मुरासाकि शिकिबु नाम की महिला, जो जापानी थीं, ने द टेल ऑफ गेन्जी नामक उपन्यास लिखकर यह कारनामा कर दिखाया था.

यह भी पढ़े: क्या स़िर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही महिलाओं की स्थिति बेहतर होगी(Is Financial Independence Is Women’s Ultimate Empowerment)

* मनोवैज्ञानिक अध्ययन से यह बात भी सामने आई है कि जो महिलाएं कुशाग्र बुद्धि होती हैं यानी तेज़ दिमाग़वाली होती हैं, उन्हें जीवनसाथी मिलने में कठिनाइयों का सामना अधिक करना पड़ता है.

फैक्ट: एक वजह यह भी होती है कि वे ग़लत पुरुष के साथ जीवन बिताने की बजाय अकेले रहने में अधिक विश्वास करती हैं.

* सूंघने की क्षमता में भी स्त्रियां पुरुषों को मात दे देती हैं. रिसर्च से मालूम हुआ है कि उन्हें नवजात शिशु की ख़ुशबू सबसे अधिक उत्तेजित करती हैं.

फैक्ट: डॉक्टर्स के अनुसार, स्त्रियों की सूंघने की अधिक क्षमता की वजह उनमें महक सूंघने के रिसेप्टर का अधिक होना है. 

* विज्ञान के अनुसार स्त्रियों का शरीर बेहद फ्लेक्सिबल होता है और शोधों से भी इस बात की पुष्टि हुई है.

फैक्ट: अपने शरीर के लचीलेपन के कारण ही गर्भावस्था में उनका शरीर आसानी से बढ़ और फिर घट जाता है.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े: कोरोनावायरस से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय (10 Home Remedies To Avoid Coronavirus)

Share this article