‘कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ भले ही सक्सेसफुल रही हो, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ देखना पड़ा है. पति राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नाकाम रही. अपनी निज़ी ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव का श्वेता ने हमेशा हिम्मत से सामना किया है. वो न सिर्फ अपने बच्चों के लिए एक अच्छी मां हैं, बल्कि वो उनके पिता की ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्वेता अक्सर अपने बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
इसी कड़ी में श्वेता तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से बच्चों के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. आपको बता दें कि श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ महाब्लेश्वर के जंगल में हाइकिंग करती नज़र आईं. श्वेता ने जंगल में अपने बच्चों के साथ हाइकिंग की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिनमें वो व्हाइट कलर के शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिखाई दे रही हैं. उनके साथ उनके बच्चे पलक और रेयांश भी नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ श्वेता ने कैप्शन लिखा है- ‘हाइकिंग इन द जंगल #महाब्लेश्वर.’
महाब्लेश्वर के जंगल में हाइकिंग करती श्वेता किसी तस्वीर में बेटे रेयांश का हाथ थामें नज़र आ रही हैं तो किसी तस्वीर में वो अपने बेटे को कंधे पर उठाए हुए भी दिख रही हैं, जबकि किसी तस्वीर में वो अपने बेटे और बेटी दोनों के साथ नज़र आ रही हैं. हाइकिंग एन्जॉय करती श्वेता की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
हाइकिंग की तस्वीरों के अलावा श्वेता ने महाब्लेश्वर के उस आलीशान कमरे की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जहां तीनों ठहरे हैं. इन तस्वीरों में तीनों डायनिंग टेबल पर खाते हुए नज़र आ रहे हैं. श्वेता जहां अपने बेटे रेयांश के साथ बैठी हैं, तो वहीं पलख आइस्क्रीम का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. तस्वीरों में मां श्वेता और बेटी पलक ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया है. इन तस्वीरों को उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में श्वेता अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में थीं. वह अपनी बॉडी को फिट और टोन्ड बनाए रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. श्वेता ने अपनी वेट लॉस जर्नी से इंडस्ट्री के अन्य सहयोगी कलाकारों को काफी प्रभावित कर दिया है, इसलिए वो भी श्वेता की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. यह श्वेता की फिटनेस का ही कमाल है कि उनकी बोल्ड और स्टनिंग तस्वीरों को देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
श्वेता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों श्वेता तिवारी और उनके पति के बीच विवाद चल रहा है. दरअसल, अभिनव कोहली ने हाई कोर्ट में अपने बेटे रेयांश की कस्टडी के लिए अपील की है. उन्होंने श्वेता पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती हैं. श्वेता ने साल 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी और रेयांश को 27 नवंबर 2016 को जन्म दिया था. श्वेता ने राजा चौधरी से पहली शादी तब की थी, जब उनकी उम्र महज 19 साल थी और 21 साल की उम्र में वो बेटी पलक की मां बन गई थीं.
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता को पिछली बार शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखा गया था. एक्ट्रेस ने इस पर कहा था कि मेरे डैड की दुल्हन मेरे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में काफी अहम है. एक्ट्रेस ने कहा कि इस शो में मेरा किरदार हमेशा मेरे दिल के पास रहेगा और यह जानकर खुशी हुई कि दर्शकों को मेरी भूमिका पसंद आई. बात करें श्वेता की बेटी पलक की तो वो जल्द ही विवेक ओबरॉय की फिल्म में नज़र आएंगी.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…