Categories: TVEntertainment

शादीशुदा ज़िंदगी में दो बार फेल होने के बाद श्वेता तिवारी को तीसरी बार हुआ है प्यार, क्या आप जानते हैं श्वेता तिवारी की ज़िंदगी का ये राज़ (Shweta Tiwari Is In Love For The Third Time After Failing Twice In Married Life)

‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं. टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी एक जानामाना चेहरा हैं, लेकिन दर्शकों की चहेती श्वेता तिवारी की ज़िंदगी किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती है. श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ, खासकर उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत उलझी हुई रही है. श्वेता तिवारी मैरिड लाइफ में दो बार फेल हुई हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि श्वेता तिवारी को एक बार फिर से प्यार हो गया है. आखिर इस बार श्वेता तिवारी को किससे प्यार हुआ है, आइए जानते हैं.

वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ में श्वेता तिवारी के बोल्ड सीन का क्या है राज़? 
कहीं किसी रोज़ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता तिवारी को दर्शक कसौटी ज़िंदगी की, नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, बिग बॉस सीजन 4, बेगुसराय जैसे टीवी शोज़ में देख चुके हैं. श्वेता तिवारी ने फिल्म मदहोशी, आबरा का डाबरा, मिले न मिले हम जैसी फिल्मों के अलावा कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. लंबे समय के बाद श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से एंट्री की है, लेकिन इस बार श्वेता तिवारी ने अपने बोल्ड सीन से दर्शकों को चकित कर दिया.

यह भी पढ़ें: ‘दीया और बाती हम’ सीरियल की एक्ट्रेस दीपिका सिंह के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप (10 Things You May Not Know About ‘Dia Aur Baati Hum’ Actress Deepika Singh)

39 वर्ष की श्वेता तिवारी ने पहली बार इतने बोल्ड सीन दिए हैं. अपने बोल्ड सीन को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा कि मैं जानती हूं कि कुछ लोग मेरे बारे में ये कह रहे हैं कि इसे तो बस मौक़ा मिल गया है. इसने पहली शादी तोड़ी, फिर दूसरी शादी तोड़ी और अब इस उम्र में टीवी पर रोमांस लड़ा रही है. खुलेआम किस कर रही है. श्वेता तिवारी ने ये भी कहा कि मुझे अपनी हदें पता हैं और मुझे ये भी पता है कि किस रिश्ते को कैसे निभाना है. श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ में अपने बोल्ड सीन के बारे में कहा कि पहले वो डर रही थी कि उनकी बेटी और उनका परिवार उनके बोल्ड सीन के बारे में क्या सोचेगा, लेकिन जब उन्होंने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ का ट्रेलर अपनी बेटी को भेजा, तो उनकी बेटी पलक ने कहा, wow मॉम, आप बहुत अच्छी लग रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की सहमति से मतलब है, यदि उनके परिवार को उनके काम से कोई ऐतराज़ नहीं, तो उन्हें किसी और की कोई परवाह नहीं हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें ऐसे रिश्तेदारों से कोई मतलब नहीं जो सालों में एक बार फोन करके उसका हाल पूछते हैं, लेकिन वैसे उन्हें उनकी ज़िंदगी से कोई मतलब नहीं रहता.

आप भी देखिए ‘हम तुम एंड देम’ वेब सीरीज़ का ये बोल्ड ट्रेलर

श्वेता तिवारी की इनसे हुआ है प्यार
श्वेता तिवारी से जब एक प्रख्यात अखबार द्वारा ये पूछा गया की क्या वाकई श्वेता तिवारी को फिर से प्यार हो गया है, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस समय वो सिर्फ अपने बच्चों के साथ प्यार में हैं. इस समय उनका बेटा रेयांश और बेटी पलक उनकी प्राथमिकता हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि इस समय वो अपने बच्चों के अलावा अपना टाइम किसी और को नहीं देना चाहती.  

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ऐसे एंजॉय कर रही हैं गांव का सादा जीवन (TV Actress Ratan Rajput Is Stuck In The Village In Lockdown)

श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने की ये वजह बताई
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से तलाक़ लिया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.    

लाजवाब है श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की केमिस्ट्री
इन दिनों श्वेता तिवारी ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल में वरुण बडोला के साथ नज़र आ रही हैं. श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल से श्वेता तिवारी और वरुण बडोला दोनों ने ही छोटे पर्दे पर वापसी की है. श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की ऑन एंड ऑफ केमिस्ट्री लाजवाब है. सीरियल में तो दोनों काफ़ी लड़ते-झगड़ते और एक-दूसरे को अनजाने में प्यार भी करते हैं, मगर सेट पर भी दोनों ख़ूब एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. उसमें सबसे आगे वरुण रहते हैं. दोनों के बीच काफ़ी हंसी-मजाक और शर्तें लगती रहती हैं. दर्शकों को भी श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है.

यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli