बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ शायद ही ऐसी कोई एक्ट्रेस हो जो फिल्म नहीं करना चाहे. लेकिन हैरानी की बात है कि दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अब तक उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है, जो हमेशा ही चर्चा का विषय भी रहा है. हालांकि अब खुद दीपिका पादुकोण ने इस बात का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि आखिर उन्होंने अब तक सुपरस्टार सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया है.
दीपिका और सलमान दोनों की ही फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. ऐसे में दोनों के फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक सलमान के साथ उन्होंने एक भी फिल्म नहीं किया है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं. लेकिन अब तक उन्हें सलमान के साथ कोई फिल्म ऑफर ही नहीं हुई है. दीपिका ने आगे कहा कि वो सलमान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन जरूरी ये भी है कि वो फिल्म दोनों के लिए अच्छी हो.
वहीं जब सलमान खान से भी दीपिका को लेकर यही सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि, “दरअसल मुझे भी ताज्जुब है कि कब मैं और दीपिका साथ में काम करेंगे? अभी तक कोई भी हमें साथ में कास्ट करने के लिए आगे नहीं आया है.” ये कहने के बाद सलमान खान को हंसी आती है और वो कहते हैं कि, “दीपिका बड़ी स्टार हैं. जब भी वो मेरे साथ फिल्म करेंगी तो उनके लिए जरूरी होगा कि वो प्रोजेक्ट उनके लायक हो. फिलहाल हमारी पेयरिंग को लेकर कुछ भी नहीं है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण तो पहले फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं. उन्हें बैडमिंटन खेलने में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था. वो बैडमिंटन से नेशनल लेवल की प्लेयर भी रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें बचपन से ही स्टारडम का काफी शौक था. वो हर हाल में फेमस होना चाहती थीं. जब वो महज 8 साल की थीं, तब उन्होंने एक साबुन का एड किया था. उसी एड को करने के बाद उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हो गई.
उस एड को करने के बाद इंडस्ट्री की फेमस डायरेक्टर फराह खान ने दीपिका पादुकोण को कॉल किया था. फराह ने ही दीपिका को शाहरुख खान के साथ फिल्म का ऑफर भी दिया था. फराह खान ने दीपिका से कहा था कि अगर तुम ऑडिशन में सेलेक्ट हुई, तो तुम्हें शाहरुख के अपोजिट एक्ट्रेस कास्ट करुंगी. उस समय दीपिका को लगा कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा है. फराह ने दुबारा से उन्हें कॉल किया और शाहरुख खान के घर मन्नत जाने को कहा. वहां जाकर दीपिका ने ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गईं. वो फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ही थी. यहीं से दीपिका के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं.
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…