कहानी- सात सुरों की छींक 2 (Story Series- Saat Suron Ki Cheenk 2)

थोड़ी मान-मनौव्वल के बाद नक्कू मियां के पिताजी मान गए. फिर नक्कू मियां की शादी बिना किसी विघ्न-बाधा के सम्पन्न हो गई. वह दुल्हन को लेकर घर लौट आए, पर दो दिन बीतते-बीतते दुल्हन समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसका पति पक्का छींकू है.

 

 

 

 

… बारूद की गंध जब नक्कू मियां की नाक तक पहुंची, तो ज़ोरदार छींक आई. उनका दुबला-पतला शरीर सूखे पत्ते की तरह कांप उठा. अगर पीछे खड़े दोस्तों ने उनकी कमर को पकड़ न लिया होता, तो वह दुल्हन के ऊपर ही गिर पड़ते.
दोस्तों की मेहरबानी से नक्कू मियां गिरे तो नहीं, पर एक चूक हो गई. हड़बड़ाहट में उन्होंने जयमाला दुल्हन की बजाय उसकी बगल में खड़ी उसकी ख़ूबसूरत सहेली के गले में डाल दी. यह देख चारों ओर सन्नाटा छा गया. कन्या पक्ष में तो खलबली मच गई. दुल्हन की मां तो हाय-तौबा मचाने लगीं. पर नक्कू मियां दीन-दुनिया से बेख़बर सात सुरों में छींक-छींक कर बारात के साथ आए बैंड से कम्पटीशन करने में जुटे हुए थे.
वक़्त की नज़ाकत भांप नक्कू मियां के पिताजी ने अक्ल से काम लिया. वे शेर की तरह दहाड़ उठे, “मैंने पहले ही बता दिया था कि मेरे बेटे को बारूद से एलर्जी है, इसलिए शादी में आतिशबाज़ी नहीं चलनी चाहिए. फिर किस माई के लाल ने आतिबाज़ी चलवाने की हिमाकत की है. छींक-छींक कर मेरे फूल जैसे बेटे का बुरा हाल हो गया है.”

 

 

यह भी पढ़ें: व्यंग्य- मैं और मेरा किचन (Vyangy- Main Aur Mera Kitchen)

 

इतना कह वे दुल्हन के पिता के पास पहुंचे और पूरी ताक़त से चीखे, “जिस घर में मेरी छोटी-सी बात नहीं मानी गई वहां नहीं करनी मुझे अपने बेटे की शादी.’’
एक पल रूक कर उन्होंने अपनी बात की प्रतिक्रिया नापी फिर बारातियों की ओर मुड़ते हुए तोप का गोला दाग दिया, “चलो, बारात वापस ले चलो. जहां छोटी-सी बात की इज्ज़त नहीं, वहां रिश्तेदारी करने से क्या फ़ायदा.”
अब तो दुल्हन के पिता के तो देवता कूच कर गए. उस गरीब को याद ही नहीं आ रहा था कि समधी साहब ने आतिशबाज़ी के लिए कब मना किया था, पर सोच-विचार करने का वक़्त न था. इसलिए उन्होंने समधी साहब से हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगने में ही भलाई समझी.
थोड़ी मान-मनौव्वल के बाद नक्कू मियां के पिताजी मान गए. फिर नक्कू मियां की शादी बिना किसी विघ्न-बाधा के सम्पन्न हो गई. वह दुल्हन को लेकर घर लौट आए, पर दो दिन बीतते-बीतते दुल्हन समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसका पति पक्का छींकू है.

 

यह भी पढ़ें: ये हेल्दी हैबिट्स आपके रिश्तों को भी रखेंगी फिट और हेल्दी… (15 Healthy Habits To Keep Your Relationship Fit And Strong)

 

 

अब जो हो गया, उसे तो वापस नहीं लौटाया जा सकता, पर उसने नक्कू मियां से बदला लेने की अनोखी तरक़ीब ईजाद कर ली. जब भी नक्कू मियां उसका कोई कहना न मानते या वह किसी अन्य कारण से उस पर नाराज़ होते, तो वह चुपके से आग में लाल मिर्च डाल देती.

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें

संजीव जायसवाल ‘संजय’

 

 

 

 

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli