Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है बुलेट प्रूफ गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत (These Bollywood Stars Have Bullet Proof Vehicles, The Price Is In Crores)

बॉलीवुड स्टार्स ऐसी शख्सियत होते हैं, जिनके पास नाम, शोहरत और दौलत सब होता है. उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद को पार कर जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन कई बार इनका फेम इनके लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर देता है. ऐसे में इन स्टार्स को अपनी और अपने फेमिली की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने पड़ते हैं. वो अपने साथ पर्सनल बॉडीगार्ड तो रखते है हीं. लेकिन इसके अलावा भी वो मुसीबतों से बचने के लिए काफी कुछ करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां ले रखी हैं. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

1. शाहरुख खान – रोमांस किंग कहें या फिर बॉलीवुड के किंग, हर नाम में फिट बैठते हैं बादशाह शाहरुख खान. शाहरुख अपनी सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. किंग खान अपनी सुरक्षा के लिए महंगा बॉडीगार्ड तो रखते है हीं, साथ ही उन्होंने Mercedes-Benz S600 Guard भी खरीद रखी है, जो कि बुलेट प्रूफ और बॉम्ब प्रूफ दोनों है. बता दें कि शाहरुख के इस गाड़ी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

2. रितिक रोशन – बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपनी सुरक्षा के लिए Mercedes-Benz-V-Class खरीदी है. रितिक की ये गाड़ी बॉम्ब प्रूफ है, जिसका बाल भी नहीं बांका कर सकता है कोई बम.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, एक ने तो फिल्म साइन करने के बाद छोड़ दी थी (These 6 Actresses Have Refused To Work With Salman Khan, One Left After Signing The Film)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

3. आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉम्ब प्रूफ और बुलेट प्रूफ गाड़ी Mercedes Benz S600 Guard ले रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने लड़कियों को दी बड़ी सलाह, इस चीज से किया आगाह (Riya Chakraborty Gave Big Advice To Girls, Warned About This Thing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

4. कंगना रनौत – अपने बेबाक बयानों से विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को खासतौर पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है. एक्ट्रेस ने अपनी सुरक्षा के लिए BMW 7 Series Guard खरीद रखी है, जो 2.17 करोड़ रुपए के करीब की है.

ये भी पढ़ें: खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बावजूद इन अभिनेत्रियों को नहीं मिल रही फिल्में, एक ने तो फिल्म के लिए सीरियल छोड़ दिया (Despite Being Beautiful And Talented, These Actresses Are Not Getting Films, One Left The Serial For The film)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

5. प्रियंका चोपड़ा – देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज के समय में इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया जाता है. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने Rolls Royce Phantom कार खरीद रखी है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वो पहली स्टार हैं, जिन्होंने ये गाड़ी खरीदी थी.

ये भी पढ़ें: कोएना मित्रा ने बॉलीवुड पर लगाया संगीन आरोप, बोलीं- सर्जरी के बाद बुरी तरह से किया गया टॉर्चर (Koena Mitra Made Serious Allegations Against Bollywood, Said- Torture Done Badly After Surgery)

Khushbu Singh

Recent Posts

Is Your Child Throwing Too Many Tantrums?

FROM WHINING TO KICKING TO THROWING A FIT, THE TANTRUMS CHILDREN THROW UP CAN BE…

April 25, 2024

पेरी-पेरी मसाला फ्राइड राइस (Peri-Peri Masala Fried Rice)

साहित्य : १ कप शिजवलेला भात १-१ टेबलस्पून तेल आणि पेरी-पेरी मसाला १ टीस्पून बारीक…

April 25, 2024

स्वरा भास्करची मुलगी ७ महिन्यांची झाली, लेकीसोबतच्या गोड क्षणांचा व्हिडिओ केला शेअर (Swara Bhasker Drops Aww Dorable Video Of Daughter Raabiyaa As She Turns 7 Months Pens Sweet Note)

स्वरा भास्करने मुलीला जन्म दिल्यानंतर तिच्या आयुष्याला एक सुंदर वळण मिळाले आहे. सध्या ती मातृत्वाचा…

April 25, 2024

कहानी- धरती बनो (Short Story- Dharati Bano)

“धरती जैसे सबको अपने हृदय में प्रेम से समेटकर चलती है, वैसे ही तुम भी…

April 25, 2024
© Merisaheli