Categories: FILMTVEntertainment

ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग छोड़ दी, फिर भी कमाती हैं करोड़ों में, जानें क्या है उनकी कमाई का जरिया और कितनी है नेट वर्थ (Twinkle Khanna Quit Acting, Still Earns In Crores, Know What Is Her Means Of Earning And How Much Is Her Net Worth)

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी हैं. ट्विंकल ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘बरसात’ से फिल्म में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ फिल्में हिट साबुत हुईं तो कुछ फ्लॉप हो गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. आज के समय में वो महीने के करोड़ों रुपये कमाती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्टिंग छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूसर बन गईं. इसके साथ ही उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी काम करने की शुरुआत कर दी. अपने इस प्रोफेशन के जरिये भी उन्होंने अच्छी-खासी कमाई की. इसके बाद कुछ सालों पहले हीं उन्होंने लेखिका के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी. बता दें कि ट्विंकल खन्ना की अब तक तीन किताबें छप चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: बचपन में ही जब सलमान खान को हो गया था रेखा से प्यार, करते थे ऐसी हरकतें कि सोच भी नहीं सकते हैं आप (In Childhood, When Salman Khan Fell In Love With Rekha, He Used To Do Such Acts That You Cannot Even Imagine)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में भले ही ट्विंकल खन्ना एक्टिंग नहीं करती हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और किताब के जरिये वो काफी मोटी कमाई कर लेती हैं. इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस से उनकी कमाई कम भी नहीं है. sapra98.com की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 210 करोड़ रुपये के आसपास है. उनके एक महीने के इनकम की बात करें तो वो एक करोड़ से भी ज्यादा है और साल भर में वो 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की इस आदत से भड़के फैंस, कमेंट कर सुना डाली खरी खोटी (Fans Were Furious With This Habit Of Deepika Padukone, Said This By Commenting On The Video)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सबके अलावा कुछ ब्रांड्स के लिए वो विज्ञापन भी करती हैं, जिसके जरिये भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. वहीं ट्विंकल खन्ना की गाड़ियों और प्रॉपर्टी के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: हाई हील ने दिया धोका, गिरते-गिरते बचीं मलाइका, देखें वीडियो (High Heels Cheated, Malaika Survived Falling, Watch Video)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों ट्विंकल खन्ना अपने ब्लॉग ‘ट्वीक इंडिया’ को लेकर भी काफी लाइम लाइट में रहती हैं, जिसमें हर तरह के मुद्दे पर वो आर्टिकल लिखा करती हैं. कई बार उनके ये ब्लॉग वायरल हो जाते हैं. वो अपने सुपरस्टार हसबैंड अक्षय कुमार की फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया करती हैं. आखिरी बार उन्होंने अक्ष्य कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस किया था.

ये भी पढ़ें: वाणी कपूर ने शेयर किया रणबीर कपूर के साथ काम का अनुभव, कही ऐसी बात कि आप भी हो जाएंगे दीवाने (Vaani Kapoor Shared Her Experience Of Working With Ranbir Kapoor, Said Such A Thing That You Too Will Go Crazy)

Khushbu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli