बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी हैं. ट्विंकल ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘बरसात’ से फिल्म में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ फिल्में हिट साबुत हुईं तो कुछ फ्लॉप हो गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. आज के समय में वो महीने के करोड़ों रुपये कमाती हैं.
एक्टिंग छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूसर बन गईं. इसके साथ ही उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी काम करने की शुरुआत कर दी. अपने इस प्रोफेशन के जरिये भी उन्होंने अच्छी-खासी कमाई की. इसके बाद कुछ सालों पहले हीं उन्होंने लेखिका के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी. बता दें कि ट्विंकल खन्ना की अब तक तीन किताबें छप चुकी हैं.
आज के समय में भले ही ट्विंकल खन्ना एक्टिंग नहीं करती हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और किताब के जरिये वो काफी मोटी कमाई कर लेती हैं. इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस से उनकी कमाई कम भी नहीं है. sapra98.com की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 210 करोड़ रुपये के आसपास है. उनके एक महीने के इनकम की बात करें तो वो एक करोड़ से भी ज्यादा है और साल भर में वो 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं.
इन सबके अलावा कुछ ब्रांड्स के लिए वो विज्ञापन भी करती हैं, जिसके जरिये भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. वहीं ट्विंकल खन्ना की गाड़ियों और प्रॉपर्टी के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.
इन दिनों ट्विंकल खन्ना अपने ब्लॉग ‘ट्वीक इंडिया’ को लेकर भी काफी लाइम लाइट में रहती हैं, जिसमें हर तरह के मुद्दे पर वो आर्टिकल लिखा करती हैं. कई बार उनके ये ब्लॉग वायरल हो जाते हैं. वो अपने सुपरस्टार हसबैंड अक्षय कुमार की फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया करती हैं. आखिरी बार उन्होंने अक्ष्य कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस किया था.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…