Categories: FILMEntertainment

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का न्यू लुक हो रहा है वायरल, डिलीट की पुरानी पिक्चर्स, मामा अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया रिएक्ट! (Viral Pics: Amitabh Bachchan’s Grandson Agastya Nanda Shares New Pictures On Instagram, Deletes Old Posts)

बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा अपनी नई पोस्ट और तस्वीरों से काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. अगस्त्य ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी सारी पुरानी पिक्चर्स डिलीट के दी हैं और शेयर कीं अपने नए अवतार की हॉट स्टाइलिश पिक्चर्स. उनकी इन सनकिस्ड तस्वीरों को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और फैंस के अलावा सेलेब्स भी इन पर कमेंट कर रहे हैं.

अगस्त्य की बहन नव्या नवेली और मामा अभिषेक बच्चन भी इन तस्वीरों पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. नव्या नवेली ने ‘अग्ग्लू’ लिखकर कॉमेंट किया है और मामा अभिषेक ने हार्ट का ईमोजी कमेंट में पोस्ट किया है. संजय कपूर की पत्नी माहीप कपूर ने भी कमेंट किया और लिखा- हैंडसम और विक्रम फडनिस ने भी लिखा- हैंडसम हाउ आर यू???

अगस्त्य भले ही फ़िल्मों में अब तक नहीं आए हों पर सोशल मीडिया पर उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है और वो यहां किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. कई स्टार्स उनको फ़ॉलो करते हैं. अगस्त्य श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे हैं और कुछ समय से वो अपने न्यू लुक के लिए मेहनत भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने वर्क आउट की पिक्चर भी शेयर की थी, जो काफ़ी वायरल हुई थी.

हो सकता है कि ये न्यू लुक उनका इंडस्ट्री में कदम रखने का संकेत हो, हालाँकि श्वेता ने पहले इस बारे में कहा था कि वो नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे इंडस्ट्री में आएं लेकिन पहले भी अगस्त्य के बॉलीवुड में आने के संकेत तो मिले थे.

बात करें इस नए अंदाज़ की तो अगस्त्य ने काफ़ी स्टाइल में पोज़ दिया है, वो बेड पर दिख रहे हैं और सन लाइट उनके चेहरे को छू रही है, वो वाइट टीशर्ट व ब्लैक जैकेट पहने हुए हैं, जिसमें वाक़ई काफ़ी हैंडसम और स्मार्ट लग रहे हैं.

अगस्त्य ने सारी पुरानी तस्वीरें डिलीट कर दीं बस कुछ चुनिंदा तस्वीरें ही रखी हैं …

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम-मंदाकिनी: अंडरवर्ल्ड डॉन का प्यार ही बन गया बदनुमा दाग, छीन ली इज़्ज़त-शौहरत, कर दिया गुमनाम! (Secret Love Story Of Mandakini & Dawood Ibrahim)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

© Merisaheli