Categories: FILMTVEntertainment

मुसलमान होने की वजह से वहीदा रहमान को झेलना पड़ा था रिजेक्शन, खुद एक्ट्रेस ने बताई थी हैरान करने वाली वजह (Waheeda Rehman Had To Face Rejection Due To Being A Muslim, The Actress Herself Told The Surprising Reason)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेट्रेन एक्ट्रेस वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को हुआ था. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग की बदोलत लोगों के दिलों पर राज किया. वो जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि उन्हें डांस सीखने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े. जिस गुरू से वो डांस सीखना चाहती थीं, उन्होंने साफतौर पर भरतनाट्यम सिखाने से इनकार कर दिया. क्योंकि वहीदा रहमान एक मुस्लिम थीं. आपको जानकर काफी हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. एक्ट्रेस ने खुद एक बार इस बात का जिक्र करते हुए वो किस्सा सुनाया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर वहीदा रहमान ने अपने गुरु से जुड़े इस वाक्ये को शेयर किया था और बताया था, कि जिनसे वो भरतनाट्यम सीखना चाहती थीं, उन्होंने ही उन्हें भरतनाट्यम सिखाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो मुस्लिम थीं. हालांकि बाद में उन्होंने काफी जद्दोजहद करके गुरु को भरतनाट्यम सिखाने के लिए मना ही लिया था. यहां तक कि उस गुरु ने पहले खुद से ही वहीदा जी की कुंडली बनाई, और उसके बाद ही उन्होंने डांस सिखाया.

ये भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म में दिया था पहला किसिंग सीन, मच गया था हर ओर बवाल (When This Actress Gave The First Kissing Scene In A Hindi Film, There Was A Ruckus Everywhere)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीदा जी ने बताया था कि, “मैं चेन्नई में थी और एक गुरु से भरतनाट्यम सीखना चाहती थी, जिनका काफी नाम था.” वहीदा जी ने आगे कहा कि, “मेरे एक दोस्त थे, उनको मैंने कहा कि मुझे इन्हीं से भरतनाट्यम सीखनी है. तो उन्होंने कहा कि, नहीं मैं इनको नहीं सिखा सकता. तो मेरे दोस्त ने पूछा, क्यों नहीं सिखा सकते? इसपर उन्होंने कहा कि, लड़की मुसलमाल है. इसलिए वो अपने भाव जो होते हैं न, पदम होते, वरणम होतो है, वो नहीं कर पाएगी.”

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस रंभा अब दिखने लगी हैं एकदम अलग, पहचान पाना हो रहा मुश्किल (Actress Rambha Is Now Looking Completely Different, It Is Difficult To Identify)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीदा जी ने आगे बताया कि, “मैंने बहुत जिद्द की, मेरे दोस्त को भेजती रही, मेरी मम्मी की दोस्त को. तो कहने लगे, अच्छा उसकी कुंडली ले आओ. तो हमने कहा हम लोगों में कुंडली बनाते नहीं हैं. तो बोले अच्छा ये तो बड़ी प्रॉबलम है. तो अच्छा चलो इसका बर्थ डेट दे दो. मैं अपने से कुंडली बनाता हूं. तो उन्होंने कुंडली बनाई. तो बोले, अरे ये तो बड़े ताज्जुब की बात है. ये कुंडली दिखाती है कि ये लड़की मेरी आखिरी और सबसे अच्छी स्टूडेंट होगी.” और तब जाकर उन्होंने वहीदा रहमान को भरतनाट्यम सिखाने की शुरुआत की थी.

वहीदा रहमान ने 1955 में तेलुगू फिल्म Rojulu Marayi से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद गुरुदत्त की फिल्म ‘प्यासा’, ‘चौदहवीं का चांद’, ‘कागज के फूल’ व ‘साहब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग हुनर से हर किसी को दीवाना बना दिया. बता दें कि वेट्रेन एक्ट्रेस वहीदा रहमान पद्म श्री, पद्म भूषण और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: बूढ़ी हो चुकी हैं बॉलीवुड की ये 4 दिग्गज अभिनेत्रियां, लेकिन आज भी बेमिसाल है इनकी खूबसूरती (These 4 Veteran Actress Of Bollywood Have Become Old, But Even Today Their Beauty Is Unmatched)

Khushbu Singh

Recent Posts

रणबीर कपूरच्या वाढदिवसानिमित्त आई नीतू कपूरने शेअर केली स्पेशल पोस्ट(Neetu Kapoor Writes Special Post On Ranbir Kapoor’s Birthday)

रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…

September 28, 2024

भूताला मुक्ती, तर तरुणाला प्रेम मिळवण्यासाठीचा रंजक प्रवास, येतोय नवा मराठी सिनेमा( New Marathi Movie Ek Dav Bhutacha Release Soon)

स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…

September 28, 2024

लग्नाच्या ३ महिन्यांनी सोनाक्षीने केली नवऱ्याची पोलखोल, कोणती सवय आवडत नाही? (Sonakshi Sinha Exposed Zaheer Iqbal After Three Months Of Marriage, Reveals Which Habit of Her Husband Bothers Her)

बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…

September 28, 2024

आराध्या नेहमीच सोबत का ? रिपोर्टरच्या प्रश्नाला ऐश्वर्याने दिले चोख उत्तर(Aaradhya is My Daughter… Reporter Asked Question to Aishwarya Rai About Her Daughter)

पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…

September 28, 2024

कहानी- दूसरा जन्म (Short Story- Doosra Janam)

सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…

September 28, 2024
© Merisaheli