मात्र 19 साल की छोटी सी उम्र में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपना कायल बना लेने वाली दिव्या भारती को गुजरे कई साल बीतच गए हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में वो अमर हैं. उनकी मासूमियत, खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के दीवाने लोग आज भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान ने अपने इसी परफेक्शन की तलाश वाले रवैये से दिव्या भारती का दिल काफी बुरी तरह से तोड़ दिया था. ऐन वक्त पर आमिर ने दिव्या को ऐसा धोका दिया कि वो टूटकर बिखर गई थीं. हालांकि तभी सलमान खान उनके लिए गॉडफादर बनकर सामने आए और बुरे वक्त पर उनका साथ दिया, जिसका खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था.
दरअसल एक बार लंदन में लाइव शो चल रहा था. उस शो में दिव्या भारती के डांस पार्टनर आमिर खान थे. जब दोनों ने स्टेज पर परफॉर्म किया तो पहले ही गाने पर दिव्या अपना एक डांस स्टेप भूल गईं. दिव्या की ये गलती आमिर को रास नहीं आई और उन्होंने दिव्या के साथ बाकी गानों पर परफॉर्म करने से मना कर दिया और जूही चावला के साथ आमिर ने परफॉर्म किया. आमिर के इस बिहेवियर ने दिव्या को अंदर तक तोड़ कर रख दिया. वो काफी ज्यादा दुखी हो गई थीं. रो-रो कर दिव्या भारती का हाल बुरा हो रखा था.
ऐसे में बुरे वक्त में सलमान खान ने दिव्या भारती का साथ दिया था. जबकि सलमान पहले से ही काफी थके हुए थे और उनके पैर में चोट भी थी. इसके बावजूद उन्होंने दिव्या के साथ डांस परफॉर्म किया था. दिव्या भारती के मन में हमेशा ये बात तकलीफ बनकर रही कि आमिर ने उन्हें इस कदर धोका दिया था. लेकिन साथ ही इस बात की काफी ज्यादा खुशी भी थी, कि ऐसे जरूरत के वक्त में सलमान उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए.
बता दें कि दिव्या भारती जब नौवीं क्लास में थीं तभी उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. गोविंदा के भाई कार्ति कुमार ने दिव्या को अपनी फिल्म ‘राधा का संगम’ के लिए साइन किया था. इस फिल्म के लिए दिव्या ने पूरे दिल से तैयारी करने की शुरुआत भी कर दी थी. वो जमकर डांस और एक्टिंग का ट्रेनिंग लेने लगी थीं. कीर्ति जिस तरह दिव्या भारती का साथ दे रहे थे, उससे लोगों ने उनके रिश्ते पर उंगली उठाने की शुरुआत कर दी थी. दोनों के रिश्ते को लेकर लोग काफी अफवाह फैलाने लगे थे. इससे परेशान होकर कीर्ति कुमार ने दिव्या भारती को अपनी फिल्म से निकाल दिया. कीर्ति की इस बात ने दिव्या को काफी दुख पहुंचाया. वो काफी ज्यादा दुखी रहने लगी थीं.
दिव्या भारती की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म से निकाले जाने पर दिव्या का इतना मूड खराब हो गया था, कि उनका मूड ठीक करने के लिए उन्हें कश्मीर घुमाने ले जाना पड़ा था. कुछ दिनों बाद दिव्या को साउथ की फिल्म ‘बाबली राजा’ का ऑफर मिल गया. दिव्या की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म के भी कई ऑफर मिलने लग गए. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘विश्वात्मा’ थी, जिसके लिए उन्हें फीस के तौर पर 500 रुपये मिले थे. 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाना’ के लिए दिव्या भारती को सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
साल 1992 में दिव्या की तीन फिल्में हिट हुई. इसके बाद ही 5 अप्रैल 1993 को उनका देहांत हो गया. दिव्या की मौत ने हर किसी को सदमा पहुंचाने का काम किया था. वो वर्सोवा में अपने पांचवे मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से रात को 11 बजे के करीब गिर गई थीं. कहते हैं कि हॉस्पीटल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई थी.
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…