छोटे पर्दे पर संस्कारी बहु का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेसेस असल ज़िंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. टीवी की इन फेमस एक्ट्रेसेस ने समय-समय पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है, बल्कि अपने चाहने वालों को भी हैरान किया है. बात करें साल 2021 की तो टीवी पर साड़ी पहनकर संस्कारी बहु का किरदार निभाने वाली हसीनाओं ने इस साल अपने फैशन सेंस में बदलाव करते हुए अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर आग लगा दी. चलिए देखते हैं टीवी की ऐसी ही पांच संस्कारी बहुओं की तस्वीरें जो न सिर्फ बिकिनी बेब्स बनीं, बल्कि अपने ग्लैमरस अवतार से हर किसी को हैरान कर दिया.
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली हिना खान रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. साल 2021 में हिना खान ने न सिर्फ अपने लुक पर काम किया, बल्कि अपने ग्लैमर अवतार से इंटरनेट पर आग भी लगा दी. हिना खान ने अपने वेकेशन से बिकिनी पिक्स शेयर की थी, जिसे देखकर उनके चाहने वालों के होश ही उड़ गए थे. यह भी पढ़ें: राजस्थान में हनीमून का मज़ा ले रहे हैं न्यूलीवेड्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, कपल ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें (Newlyweds Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Enjoy Their Honeymoon In Rajasthan, Couple Shares Romantic Photos)
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी के हिट शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को दर्शकों ने पर्दे पर सिर्फ साड़ी में ही देखा है, लेकिन अगर रियल लाइफ की बात करें तो स्टाइल और ग्लैमर के मामले में देवोलीना अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. देवोलीना ने अपना लुक पूरी तरह से बदला है और इस साल उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को हैरान कर दिया. बिकिनी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करके उन्होंने अपने चाहने वालों को हैरत में डाल दिया था.
रुबीना दिलैक
‘छोटी बहू’ में एक संस्कारी बहू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों की जीतने वाली रुबीना दिलैक भी अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाने में किसी से भी पीछे नहीं रहती हैं. ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनने के बाद रुबीना अपनी लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं और समय-समय पर अपनी बिकिनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर रुबीना की कई बोल्ड और सेक्सी फोटोज़ देखने को मिल जाएंगी.
निया शर्मा
टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से अपनी पहचान बनाने वाली निया शर्मा तो अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. टीवी की नागिन निया अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं और उन्हें कई बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. निया शर्मा भी बिकिनी में अपनी तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को सरप्राइज़ कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों के लिए साल 2021 रहा बेहद शानदार, खरीदी ये महंगी चीज़ें (Year 2021 Was Very Great for These Famous Bollywood Stars, Bought These Expensive Things)
श्रद्धा आर्या
टीवी के फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इसी साल नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की है. शादी को लेकर सुर्खियां बटोरने के साथ-साथ एक्ट्रेस का बिकिनी लुक भी खासा चर्चा में रहा. शादी के करीब एक महीने बाद पति के साथ मालदीव में हनीमून मनाने पहुंची श्रद्धा ने अपनी बिकिनी फोटोज़ को शेयर करके फैन्स को हैरान कर दिया.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…