इन बेस्ट कॉम्प्लिमेंट्स से जीतें अपने पति का दिल! (6 Best Compliments Men Would Love To Hear)

कॉम्प्लिमेंटस किसे पसंद नहीं! हर कोई चाहता है कि उसके लुक्स, बिहेविअर, फैशन सेंस या फिर उनके एफ़र्ट्स के लिए उन्हें कॉम्प्लिमेंटस मिले. ऐसा होता भी है पुरुष महिलाओं की तारीफ करने से पीछे नही हटते.लेकिन महिलाएं उन्हें कॉम्प्लिमेंट देने में कंजूसी कर जाती हैं.

हम आपको बता रहे हैं 6 ऐसे कॉम्प्लिमेंट जो आप उन्हें दे सकती हैं.उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं.उनके और करीब आ सकती हैं. उनका दिल जीत सकती हैं.

1. आई  फील सेफ विद यू- ये अपने पार्टनर  को देने वाला बेस्ट कॉम्प्लिमेंट है. आप उन्हें ये कह कर अपना प्यार जता सकते हैं.आप उनके साथ महफूज़ फील करते हैं. उनका साथ आप में एक अलग ऊर्जा का संचार करता है.

2. लकी टू हैव यू- अपने पार्टनर  को बार बार ये बताते रहे कि उनका आपकी लाइफ में होना कितना मैटर करता है और अगर वो ना हो तो आप की जिंदगी कितनी खाली होती. आप बहुत खुश हैं उन्हे पाकर. ये समय समय पर उन्हें बताते रहिये . ये सुनकर उन्हें बहुत खुश मिलेगी.

3. यू आर सच ए ग्रेट किसर-  पुरुषों को कॉम्प्लिमेंट बहुत कम मिलते हैं. लेकिन क्युंकि अब आप एक रिलेशनशिप में है तो आपका उन्हें कंप्लिमेंट करना बनता है. आपका इस तरह से किया गया कंप्लिमेंट .उनमें  एक नई स्फुर्ति पैदा कर देगा. एक बार ट्राय करे.

4. इट्स अमेजिंग हाओ हार्ड यू वर्क – महिलाओं और गर्लफ्रेंड्स  अपने पार्टनर को हमेशा काम के ताने देती रहती हैं.  उन्हें उनके काम से हमेशा  शिकायत रहती है. लेकिन वो आपके लिए, घर के लिए हर रोज़ कितनी मेहनत करते हैं अगर  इसके लिए शिकायत की बजाय उनकी  तारीफ कर. आप उनका दिन बना सकती हैं.

5. यू आर सच अ गुड कुक – असल में पुरुष अच्छे कुक होते हैं और बहुत स्वादिष्ट खाना भी बनाते हैं. वाइफ के वर्किंग होने पर किचन में उनकी मदद भी करते हैं. लेकिन उन्हें इस बात के लिए  अप्रेसीएशन कम ही मिलता है अगर आपके पार्टनर में ये स्किल है तो उन्हें जरूर ‘यू आर सच ए गुड कुक’ वाला कॉम्प्लिमेंट दीजिये. फिर देखिये जादू.

6. यू आर ए ग्रेट फादर- हालाँकि ये अधितर महिलाओं के लिए यूज़ किया जाता है कि आप बहुत अच्छी माँ है, लेकिन बदलते समय और जरूरत के अनुसार पुरुष भी बच्चों के पालन पोषण में अपनी भूमिका निभाते हैं. एफॉर्ट लगाते हैं और अच्छे पिता बनने की कोशिश भी  करते हैं. इसके लिए उन्हें एपरीसीएशन दिया जाना चाहिए.आप ये कहकर उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं.  आपके साथ जिम्मेदारी बाँटने के लिए थैंकयू कह सकती हैं.

शिखा शिप्रा

यह भी पढ़ें: महिलाओं की 23 आदतें, जो पुरुषों को बिल्कुल पसंद नहीं आतीं (23 Habits of Women Men Don’t Like)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli