Categories: TVEntertainment

दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, दो बार शादियां कर चुकी हैं टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस (From Dipika Kakar to Shweta Tiwari, These Popular TV Actresses Have Married Twice)

ग्लैमर इंडस्ट्री में प्यार, तकरार और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद आम हैं, यहां तक कि शादी के बंधन में बंधने के बाद भी जब सेलेब्स एक-दूसरे के साथ तालमेल नहीं बैठा पाते हैं तो अपनी राहें अलग करने में ही समझदारी समझते हैं और राहें अलग करने के बाद जब किसी दूसरे से दिल मिलने लगता है तो उनके साथ ज़िंदगी बिताने की योजना बना लेते हैं. टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिनकी एक शादी सफल नहीं रही तो उन्होंने उसे खत्म कर लिया और ज़िंदगी में आगे बढ़ गईं, जबकि कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने दोबारा शादी करके अपना घर बसाया. आइए जानते हैं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) से लेकर श्वेता तिवारी तक, दो बार शादियां करने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस के बारे में…

श्वेता तिवारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्वेता तिवारी टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. बहुत कम उम्र में श्वेता तिवारी ने पहली शादी 1998 में भोजपुर एक्टर राजा चौधरी से की थी, लेकिन उन्हें इस रिश्ते में घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा और उन्होंने 2007 में तलाक ले लिया. इसके बाद श्वेता तिवारी की ज़िंदगी में अभिनव कोहली आए, जिन्हें श्वेता ने करीब 3 साल तक डेट किया और फिर उनसे साल 2013 में शादी कर ली, लेकिन अफसोस उनकी यह शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी. यह भी पढ़ें: एक्टिंग में अच्छे ऑफर न मिलने पर छलका ‘नागिन’ निया शर्मा का दर्द, बोलीं- मैं भिखारी हूं, मुझे काम और पैसा चाहिए (‘Naagin’ Nia Sharma Reacts to Not Getting Good Offers in Acting, said – I am a Beggar, I want Work and Money)

दीपिका कक्कड़

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है और वो अपनी इस शादी को अच्छी तरह से निभा रही हैं. हालांकि शोएब की बेगम साहिबा बनने से पहले दीपिका ने रौनक सैमसन से पहली शादी की थी, लेकिन उनके साथ जल्द ही अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.

तनाज ईरानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तनाज ईरानी भी दो बार शादी कर चुकी हैं और उनकी दूसरी शादी कामयाब रही है. एक्ट्रेस ने पहली शादी पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट फरीद से की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी. अपने पहले पति से अलग होने के बाद तनाज ने बख्तियार ईरानी से शादी कर ली.

अर्चना पूरन सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी हंसी के दम पर टेलीविज़न पर नाम कमाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने भी दो शादी की है. पहली शादी टूटने के बाद अर्चना का प्यार से भरोसा उठ गया था और उन्होंने सोच लिया था कि ज़िंदगी में अब वो दोबारा शादी नहीं करेंगी, लेकिन फिर उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई और वो पहली नज़र में ही अर्चना पर दिल हार बैठे. करीब 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली.

दीपशिखा नागपाल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मशहूर एक्ट्रेस दीपिशिखा नागपाल ने पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी, लेकिन दोनों की यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टर केशव अरोड़ा के साथ साल 2012 में शादी कर ली, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी और वो उनसे अलग हो गईं. हालांकि अलग होने के करीब 8 महीने बाद दीपशिखा और केशव फिर से एक हो गए. यह भी पढ़ेंं: श्वेता तिवारी की लाड़ली पलक तिवारी को हुआ वेदांग रैना से प्यार? जानें कौन हैं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड (Shweta Tiwari’s Daughter Palak Tiwari Fell in Love With Vedang Raina? Know Who is Her Rumoured Boyfriend)

गौतमी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर राम कपूर और गौतमी छोटे पर्दे के पावरफुल कपल्स में से एक हैं, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि गौतमी ने राम कपूर के साथ दूसरी शादी की है. जी हां, गौतमी की पहली शादी कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से हुई थी, लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए. पहले पति से अलग होने के बाद गौतमी की मुलाकात राम कपूर से हुई और उन्होंने साल 2003 में शादी कर ली. आज दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli