Categories: TVEntertainment

मौनी रॉय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, जानें ‘नागिन’ बनने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने ली कितनी फीस (From Mouni Roy to Tejaswi Prakash, know The Fees of Naagin Actresses 2)

टीवी की क्वीन एकता कपूर के पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ का हर सीज़न दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. ‘नागिन’ का छठा सीज़न चल रहा है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश नागिन के किरदार में नज़र आ रही हैं. इससे पहले मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा और करिश्मा तन्ना जैसी कई एक्ट्रेसेस नागिन के रूप में नज़र आ चुकी हैं. हालांकि इसके लिए इन एक्ट्रेसेस ने एकता कपूर से मोटी फीस वसूली है. आइए जानते हैं मौनी रॉय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक नागिन बनने के लिए इन अभिनेत्रियों ने कितनी फीस ली है.

मौनी रॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की क्वीन एकता कपूर ने मौनी रॉय को अपनी पहली नागिन बनाया था. मौनी रॉय पहले और दूसरे सीज़न में नागिन के किरदार में नज़र आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसी सीरियल में नागिन बनी मौनी रॉय की पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ था. माना जाता है कि इस शो में एक दिन के शूट के लिए मौनी रॉय को 2 लाख रुपए की फीस मिलती थी. यह भी पढ़ें: टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय हैं आलीशान अपार्टमेंट, लग्ज़री गाड़ियों की मालकिन, जानिए कितनी है एक्ट्रेस की कमाई (Mouni Roy is The Owner of Luxurious Apartment and Luxury Vehicles, Know How Much Actress Earns)

सुरभि ज्योति

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नागिन के तीसरे सीज़न में लीड रोल में नज़र आई थीं, जिसमें उन्होंने बेला का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं सुरभि ज्योति की फीस की बात करें तो उस दौरान वो एक दिन की शूटिंग के लिए 60 हज़ार रुपए बतौर फीस लेती थीं.

करिश्मा तन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘नागिन 3’ में सुरिभि ज्योति के अलावा करिश्मा तन्ना भी नागिन रूही के किरदार में नज़र आई थीं. दरअसल, करिश्मा और सुरभि का किरदार एक ही था. शो के शुरुआत में करिश्मा तन्ना का चेहरा बदलकर सुरभि ज्योति में तब्दील हो जाता है. कहा जाता है कि करिश्मा ने नागिन सीरियल में एक दिन की शूटिंग के लिए 50 हज़ार रुपए की फीस ली थी.

अनीता हसनंदानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नागिन के तौर पर अनीता हसनंदानी इस सीरियल के कई सीज़न में नज़र आ चुकी हैं. ऐसे में उन्हें टीवी की सबसे पॉपुलर नागिन कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. खबरों की मानें तो एक एपिसोड के लिए अनीता करीब 50 हजार रुपए फीस के तौर पर लेती थीं.

निया शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब बात करते हैं ‘नागिन 4’ की, जिसमें निया शर्मा नागिन बनी थीं. हालांकि एकता कपूर के हिट शो का यह सीज़न दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था, लेकिन निया का लुक हर किसी के दिल पर छा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन बनने के लिए निया एक दिन की फीस के तौर पर 40 हज़ार रुपए लेती थीं.

सुरभि चंदना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘नागिन 5’ में सुरभि चंदना ने लीड रोल प्ले किया था. इस सीज़न में एक्ट्रेस का नागिन अवतार हर किसी को खूब पसंद आया था. हालांकि इसके लिए एक्ट्रेस को मोटी फीस भी दी जाती थी. खबरों की मानें तो सुरभि चंदना एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपए की फीस चार्ज करती थीं.

हिना खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो हिना खान ‘नागिन 5’ के तीन एपिसोड में ही नज़र आई थीं, लेकिन उन्होंने अपने लुक और एक्टिंग से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था. अपने नागिन अवतार के लिए हिना ने तगड़ी फीस भी ली थी. खबरों की मानें तो नागिन का हिस्सा बनने के लिए एक्ट्रेस ने डेढ़ से 2 लाख रुपए की फीस मांगी थी. यह भी पढ़ें: जब जैस्मिन भसीन को मिलने लगी थी रेप और मर्डर की धमकियां, इस शो की वजह से बिगड़ गई थी एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ (When Jasmin Bhasin Started Receiving Threats of Rape and Murder, Her Mental Health Deteriorated due to This Show)

तेजस्वी प्रकाश

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन बनकर दर्शकों के बीच छाई हुई हैं. तेजस्वी ‘नागिन 6’ में नज़र आ रही हैं. कहा जाता है कि एकता ने इस सीज़न के लिए करीब 130 करोड़ रुपए दांव पर लगाए हैं, लेकिन तेजस्वी की फीस के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक नागिन का किरदार निभाने के लिए तेजस्वी को मोटी रकम फीस के तौर पर दी जा रही है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli