योग द्वारा सिरदर्द से छुटकारा (Yoga for Migraine and Headache | Cure Migraine with Yoga)

अक्सर हम सिरदर्द के लिए पेनकिलर्स का सहारा लेते हैं, जिनके अपने साइडइफेक्ट्स होते हैं. बेहतर है दर्दनिवारक दवाओं की बजाय आप योगासन करें और सिरदर्द से मुक्ति पाएं (Cure Migraine with Yoga).
महासिर मुद्रा

* सुखासन में बैठ जाएं.
* मध्यमा, तर्जनी और अंगूठे के आगे के भाग आपस में मिलाएं.
* अनामिका को मोड़कर अंगूठे की जड़ के पास लगाएं. छोटी उंगली सीधी रहनी चाहिए.
* आंखें बंद रखें और रिलैक्स रहें.

  • यदि माइग्रेन है, तो भुजंगासन, ब्रह्म मुद्रा व महासिर मुद्रा करें.
  • सामान्य सिरदर्द के लिए अनुलोम-विलोम, शलभासन, मकरासन, बालासन व ताड़ासन
    भी करें.
चंद्रभेदन प्राणायाम
* पद्मासन या सुखासन में बैठ जाएं.
* बाईं नाक से सांस लें और दाईं नाक से सांस छोड़ें. इस प्रकार इसे करते रहें. आंखें बंद रखें.
* कमर व रीढ़ एकदम सीधी रखें.
* 2 मिनट तक कर सकते हैं.
युवराज सिंह, क्रिकेटर

कैंसर से लड़ने के बाद युवराज सिंह पूरी तरह से योग की शरण में आ गए. उनका मानना है कि योग के ज़रिए वो बेहतर तरी़के से रिकवर कर सकते हैं. बीमारी के बाद दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कोशिश में जुटे युवराज सिंह ने फिटनेस के लिए योग को ज़रूरी बताते हुए कहा था, “मैं अपनी ऊर्जा को वापस पाने के लिए नियमित योग कर रहा हूं. शारीरिक व मानसिक तौर पर फिर से ऊर्जावान होना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन मैंने चुनौतियों का सामना किया और मुश्किलों से बाहर भी आया, अब मेरा लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत फिट होकर वापसी करना. अगले 5-6 साल मेरे करियर के बेहतरीन साल होंगे और मैं बहुत आशान्वित हूं अपने भविष्य को लेकर.”
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

विवान आणि छोट्या समीषाने साजरी केली भाऊबीज, शिल्पा शेट्टीने शेअर केले गोड फोटो (Shilpa Shetty Shares Candid Shots Of Samisha and Her Big Brother Viaan Celebrating Bhaubij)

बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीने तिची दोन मुले विवान आणि समिषासोबत भाई दूजचा सण पूर्ण विधींनी…

November 4, 2024

कहानी- ये मिडल एज वाला प्यार!.. (Short Story- Yeh Middle Age Wala Pyar!..)

गीता शर्मा मुझे हंसी आ गई उसके बचपने पर. हां, वैसे देखा जाए तो बच्चा…

November 4, 2024

एक नवा डी.डी. (Short Story: Ek Nava D.D)

मोबाईल नाही आई. हा डी.डी. आहे. डिटेक्टिव्ह डिटेक्टर. तुझ्या न सापडणार्‍या वस्तू शोधायचं उपकरण. सांग…

November 4, 2024

बिग ब्रदर विवान के साथ समीशा ने सेलिब्रेट किया भाई दूज, शिल्पा शेट्टी ने शेयर की कैंडिड फोटोज (Shilpa Shetty Shares Candid Shots Of Samisha Celebrating Bhai Dooj With Big Brother Viaan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने दोनों बच्चों विवान (Vivaan) और समीशा के…

November 4, 2024
© Merisaheli