Shayeri

कुंडलिया छंद में शीत ऋतु… (Kundaliya Chhand Mein Sheet Ritu…)

काँपें थर-थर तन सभी, मुख से निकले भाप।
रगड़ें लोग हथेलियाँ, बढ़े तनिक सा ताप।
बढ़े तनिक सा ताप, युक्ति सारी कर डालें।
रहे ठंड सब माप, शीत में ख़ुद को ढालें।
सिहरें सब के गात, कान मफलर से ढाँपें।
कटे कष्ट से रात, ठंड से सारे काँपें।।

कुहरा घट-घट पड़ रहा, हाथ न सूझे हाथ।
पता नहीं चल पा रहा, कौन चल रहा साथ?
कौन चल रहा साथ, जमी आँखों पर झिल्ली।
भूल गए निज पाथ, दूर लगती अब दिल्ली।
जो भी देखे हाल, हँसी से होता दुहरा।
कुदरत करे कमाल, पड़ रहा बेढब कुहरा।

उत्तर भारत में कहर, नित ढाये नीहार।
जीव-जंतु भी शीत से, पड़ जाते बीमार।
पड़ जाते बीमार, गुज़ारा कैसे हो तब।
मिले नहीं आहार, कुहासा पड़ता है जब।
मौसम का यह रूप, कर रहा आज निरुत्तर।
कब निकलेगी धूप, खोजते इसका उत्तर।।

– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli