काँपें थर-थर तन सभी, मुख से निकले भाप।
रगड़ें लोग हथेलियाँ, बढ़े तनिक सा ताप।
बढ़े तनिक सा ताप, युक्ति सारी कर डालें।
रहे ठंड सब माप, शीत में ख़ुद को ढालें।
सिहरें सब के गात, कान मफलर से ढाँपें।
कटे कष्ट से रात, ठंड से सारे काँपें।।
कुहरा घट-घट पड़ रहा, हाथ न सूझे हाथ।
पता नहीं चल पा रहा, कौन चल रहा साथ?
कौन चल रहा साथ, जमी आँखों पर झिल्ली।
भूल गए निज पाथ, दूर लगती अब दिल्ली।
जो भी देखे हाल, हँसी से होता दुहरा।
कुदरत करे कमाल, पड़ रहा बेढब कुहरा।
उत्तर भारत में कहर, नित ढाये नीहार।
जीव-जंतु भी शीत से, पड़ जाते बीमार।
पड़ जाते बीमार, गुज़ारा कैसे हो तब।
मिले नहीं आहार, कुहासा पड़ता है जब।
मौसम का यह रूप, कर रहा आज निरुत्तर।
कब निकलेगी धूप, खोजते इसका उत्तर।।
– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…