काँपें थर-थर तन सभी, मुख से निकले भाप।
रगड़ें लोग हथेलियाँ, बढ़े तनिक सा ताप।
बढ़े तनिक सा ताप, युक्ति सारी कर डालें।
रहे ठंड सब माप, शीत में ख़ुद को ढालें।
सिहरें सब के गात, कान मफलर से ढाँपें।
कटे कष्ट से रात, ठंड से सारे काँपें।।
कुहरा घट-घट पड़ रहा, हाथ न सूझे हाथ।
पता नहीं चल पा रहा, कौन चल रहा साथ?
कौन चल रहा साथ, जमी आँखों पर झिल्ली।
भूल गए निज पाथ, दूर लगती अब दिल्ली।
जो भी देखे हाल, हँसी से होता दुहरा।
कुदरत करे कमाल, पड़ रहा बेढब कुहरा।
उत्तर भारत में कहर, नित ढाये नीहार।
जीव-जंतु भी शीत से, पड़ जाते बीमार।
पड़ जाते बीमार, गुज़ारा कैसे हो तब।
मिले नहीं आहार, कुहासा पड़ता है जब।
मौसम का यह रूप, कर रहा आज निरुत्तर।
कब निकलेगी धूप, खोजते इसका उत्तर।।
– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…
भारत के शाइनिंग क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने जन्मदिन पर बेटी का नाम उजागर किया,…
समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…
हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…
उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…