Short Stories

गीत- तुम जैसी हो पूर्ण हो… (Poem- Tum Jaisi Ho Purn Ho…)

बंद कर दो अपनी बेटियों को परिकथा सुनाना
मत सुनाओ ऐसी कोई भी कहानी
जिसमें सफ़ेद घोड़े पर बैठा राजकुमार
उसे उसकी सपनों की दुनिया में ले जाएगा
उनकी किताबों से निकाल दो वो कहानियां
जिसमें कोई जादू से उसे राजकुमारी बना देगा

कभी मत कहना कि ये घर तुम्हारा नहीं है
मत बोलना कि वो तुम्हारे बुढ़ापे का सहारा नहीं है
उसे बताना कि तुम फूल नहीं वृक्ष हो
एक मज़बूत वृक्ष जिसे तोड़ना आसान नहीं है
दिला देना गुड़ियों के साथ कुछ कार, बंदूक के खिलौने
कभी न कहना पेड़ों पर चढ़ना तुम्हारा काम नहीं है

कहना कि तुम बहुत ख़ूबसूरत हो बेटा
तन से ही नहीं मन से भी
किसी और की तारीफ़ के लिए ख़ुद को
घंटों सजाना ज़रूरी नहीं है
उसे बताना हर किसी को तुम
अच्छी ही लगो ऐसी कोई मजबूरी नहीं है

बिटिया तुम बिटिया ही रहना
तुम जैसी हो पूर्ण हो
बेटा बनने की प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हो
स्त्रीत्व की गरिमा में संपूर्ण हो

बहने देना नदियों की तरह
चिड़ियों सा उड़ने देना
हंसने देना रोने देना
जब सही हो वो लड़ने देना
बताना कि उसके कपड़े चरित्र नहीं
व्यक्तीत्व के परिचायक हैं
हक़ देना चुनने का उसको
जो भी उसके लायक हैं

और एक बात ज़रूर बताना
वो जननी है, उसके जननांग उसकी शक्ति हैं
किसी की बुरी नज़र या ग़लत स्पर्श से
उसकी इज़्ज़त कम नहीं होती
बेटियां भी बेटों सा ही जीवन जीती हैं
किसी भी पिता के चौखट की
लाज-धरम नहीं होती…

– पल्लवी विनोद

Photo Courtesy: Freepik

यह भी पढ़े: Shayeri


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli