इस दिवाली सौ दीपों में
एक दीपक मन का भी जलाना
जगमगाते दीपों के बीच के
एक दीया ख़ुद को बनाना
जो दूर करें मन के अंधकार को
सच्चाई की बाती संग
ऐसा एक दीपक बन जाना
पिता की डोलती हुई आस
उम्मीद की लौ बनकर
बुझने से तुम उसको बचाना
मां के अंतहीन त्याग को
हो सके तो
ख़ुद के प्रकाश से जगमगाना
बड़ों की हिम्मत और
छोटों का हौसला बनकर
इस दिवाली ख़ुद के मन का
दीप प्रज्ज्वलित कर जाना
जो छटे मन का अंधकार तेरा
तब औरों के भी
मन का श्वेत दीप तुम जलाना
बुराई पर अच्छाई की जीत का
सिर्फ़ जश्न ही मत मनाना
इस दिवाली एक दीप सच्चाई का
ख़ुद के भीतर भी जगमगाना
– कुमारी बंदना (मोना)
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
हिंदू धर्म में प्रदोष पूजा का महत्व बहुत अधिक है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों…
अलीकडेच बॉलीवूड अभिनेत्री आदिती राव हैदरी हिने तिच्या लग्नाचे कधीही न पाहिलेले फोटो सोशल मीडियावर…
ग्लॅमर इंडस्ट्रीतील दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान आणि त्यांची पत्नी सायरा बानो यांच्या घटस्फोटाच्या बातमीने…
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जब से जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari) ने अपनी ड्रीमी वेडिंग (Dreamy…
फिल्मफेअरने ओटीटी मंचावरील ॲवॉर्डस्ची नामांकने घोषित केली असून त्यामध्ये ‘हिरामंडी’ व ‘पंचायत’ या वेब सिरीज…