हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या कोई छंद अल्फ़ाज़ तुम बनो हूं सुबह या सांझ या…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो
हूं ग़ज़ल या कविता या कोई छंद
अल्फ़ाज़ तुम बनो
हूं सुबह या सांझ या रात की पहर
वक़्त के साथ तुम रहो
हूं धुंध या कुहासा या ओस सुबह की
आफ़ताब तुम बनो
हूं धारा या नदी या कोई लहर
किनारा तुम बनो
हूं दर्द या आंसू या कोई भी ग़म
सहारा तुम बनो
हूं पौष या आषाढ़ या कोई भी माह
सावन तुम बनो
हूं मेहंदी या सिंदूर या बिंदिया कोई
हां, हर बार मेरा आंचल तुम बनो…
– नमिता गुप्ता ‘मनसी’
यह भी पढ़े: Shayeri
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…
टीवी के पॉपुलर शोज 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay actress) और 'कुछ रंग…