कहानी- बर्फी की मिठास… (Short Story- Barfi Ki Mithas…)

काकी सिर पर पल्लू देती हुई तुरंत चली आईं मीरा के साथ. तिल की बर्फी बनाते हुए तिल के और भी न जाने कितने व्यंजन और यादें सुना दी काकी ने. मीरा देख रही थी कि काकी अनुभव और ज्ञान का जैसे ख़ज़ाना है और वो अब तक पड़ोस में रहते हुए भी इस ख़ज़ाने से वंचित रही. काकी से बात करते हुए कितना कुछ सीख सकती थी वो अब तक.

“ये तिल लाया हूं. बर्फी बना लेना.” अरविंद ने तिल का पैकेट रखते हुए कहा.
“मुझे कहां आता है बर्फी बनाना. प्रसाद के लिए बाज़ार से बनी बनाई ले आते, झंझट ख़त्म.” मीरा खीज कर बोली.
“क्या करूं दुकानदार ने जबरन पकड़ा दिए. इंटरनेट पर देख लेना बहुत सी विधियां मिल जाएंगी बर्फी बनाने की. इंटरनेट सबका गुरु है.” अरविंद बोला और ऑफिस के लिए निकल गया.
मीरा ने तीन-चार विधियां देख लीं, लेकिन कुछ समझ नहीं आया. ठीक नहीं बनी या बिगड़ गई, तो तिल बेकार हो जाएंगे. तभी पड़ोस की काकी का ध्यान आया. काकी से पूछकर बनाऊंगी, तो बिगड़ने पर पूछ तो पाऊंगी कि अब क्या करूं. पर आज तक तो कभी उनके पास जाकर बैठी नहीं अब अपने काम के लिए जाना क्या अच्छा लगेगा. लेकिन कोई चारा नहीं था, तो पहुंच गई.


“अरी बिटिया आओ-आओ.” काकी उसे देखते ही खिल उठी.
“वो काकी मुझे तिल की बर्फी बनानी थी. क्या आपके पास समय होगा ज़रा-सा…” मीरा ने संकोच से पूछा.
“हां, क्यों नहीं बिटिया, अभई चलकर बनवा देत हैं.
उ मा कौन बड़ी बात है.”
काकी सिर पर पल्लू देती हुई तुरंत चली आईं मीरा के साथ. तिल की बर्फी बनाते हुए तिल के और भी न जाने कितने व्यंजन और यादें सुना दी काकी ने. मीरा देख रही थी कि काकी अनुभव और ज्ञान का जैसे ख़ज़ाना है और वो अब तक पड़ोस में रहते हुए भी इस ख़ज़ाने से वंचित रही. काकी से बात करते हुए कितना कुछ सीख सकती थी वो अब तक.
ज़रा-सा अपनापन और मान देते ही स्नेह का झरना फूट पड़ा उनके हृदय से. आभासी गुरु में यह स्नेह, यह आत्मीयता, जीवंतता कहां मिलती है भला.


यह भी पढ़ें: सास-बहू के रिश्तों को मिल रही है नई परिभाषा… (Daughter-In-Law And Mother-In-Law: Then Vs Now…)

“ये लो बिटिया. बन गई तोहार तिल की बर्फी.” उनके पोपले मुंह पर प्रसन्नता और संतुष्टि थी.
मीरा चकित थी दूसरे की मदद करके इतनी ख़ुशी भी हो सकती है किसी को.
“अब आप आराम से बैठिए काकी. मैं चाय बनाती हूं. कितना कुछ सीखना है आपसे अभी.”
काकी के पोपले मुख पर छाए स्नेह के भावों की मिठास ने मीरा को तृप्त कर दिया. अब जो भी सीखना है, इसी जीती-जागती गुरु से ही सीखूंगी.

डॉ. विनीता राहुरीकर

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli