लघुकथा- शरद पूर्णिमा (Short Story- Sharad Purnima)

शीतल, मंद, सुगंधित पवन यों लहरा रही थी मानो शरीर को गुदगुदाते हुए आत्मा में उतर जाना चाहती हो. दादी की बगिया के चांदनी में नहाए फूल जैसे मस्ती में नृत्य कर रहे थे. ज़मीन हरसिंगार के फूलों से पटी हुई थी. कुछ ही देर में बच्चों के मन में इतना आह्लाद भर गया, जो उन्होंने शायद पहले कभी महसूस नहीं किया था.

दादी मां, ” मैंने सबके लिए खीर बनाई है. चलो टुन्नू, मुन्नी आज छत पर थोड़ी देर टहलते हैं फिर वहीं बैठकर खाएंगे. आज शरद पूर्णिमा है. आज चंद्रमा से अमृत टपकेगा.”


टुन्नू, “हा.. हा.. हा… दादी, आज के वैज्ञानिक युग में भी आप ये सब मानती हैं.”
मुन्नी, “मुझे तो गृहकार्य करने के बाद टीवी देखना है.”
टुन्नू, “और मुझे वीडियो गेम खेलने हैं. हमें नहीं खानी खीर-वीर.”
ये वही टुन्नू-मुन्नी हैं, जो छुटपन में हर समय मेरे आगे-पीछे लाड़ लड़ाते रहते थे?.. दादी की आंखें नम हो गईं और पापा ने देख लिया.
पापा, “आज कोई वीडियो गेम या टीवी नहीं चलेगा. सब छत पर चलेंगे.”
बच्चों ने बड़ी हसरत से मम्मी की ओर देखा, पर वहां भी निराशा हाथ लगी. वो तो पहले से ही दादी के कहने पर छत पर मेज कुर्सी सजाने में लगी थीं. चलते समय दादी ने मम्मी-पापा के हाथ से स्मार्ट फोन भी लेकर रख दिया, तो बच्चों को शरारती हंसी आ गई.

यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा.. चंद्रमा भी अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण हो अमृत किरणों की बरसात करेंगे… (Happy Sharad Purnima 2021)

शीतल, मंद, सुगंधित पवन यों लहरा रही थी मानो शरीर को गुदगुदाते हुए आत्मा में उतर जाना चाहती हो. दादी की बगिया के चांदनी में नहाए फूल जैसे मस्ती में नृत्य कर रहे थे. ज़मीन हरसिंगार के फूलों से पटी हुई थी. कुछ ही देर में बच्चों के मन में इतना आह्लाद भर गया, जो उन्होंने शायद पहले कभी महसूस नहीं किया था. मम्मी-पापा के हाथ में आज फोन, लैपटॉप कुछ नहीं था, तो वे ऑफिस के काम भी नहीं निपटा सकते थे.
अचानक टुन्नू को अपनी समस्या याद आ गई और उसे लगा उसको पापा के साथ बांटने का इससे अच्छा मौक़ा हो ही नहीं सकता. मुन्नी को भी कुछ ऐसा ही लग रहा था.
बात निकली तो दूर तलक गई. बच्चों को लगा वे व्यर्थ में ही इतने तनाव पाले हुए थे. उनकी हर समस्या का समाधान तो मम्मी-पापा के पास है, जिनसे विमर्श करने का पहले ख़्याल ही नहीं आया था. मन हल्का हुआ, तो गीत ज़ुबान पर आने लगे. दादी ने अंताक्षरी का सुझाव दिया, तो सहमति बन गई.


फिर तो मुन्नी का गिटार, टुन्नू का केसियो, मम्मी का तबला आनन-फानन में उनके साथ जुड़ गए. हंसी ठहाकों और मधुरिम गीतों के बीच बारह बजे, तो खीर निकाली गई. आज ये खीर बच्चों को स्वादिष्टतम व्यंजन लग रही थी. तनाव मुक्ति का, स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन का, संघर्षभरे रास्तों पर ख़ुद के अकेले न होने की संतुष्टि का अमृत जो उसमें घुल चुका था.
टुन्नू-मुन्नी, “दादी, आप ठीक कह रही थीं. इसमें तो वास्तव में अमृत घुल गया लगता है. थोड़ी और दीजिए.

भावना प्रकाश


यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न (How To Pray To Goddess Lakshmi According To Your Zodiac Sign)

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli