कहानी- चिड़ियां दा चंबा 4 (Story Series- Chidiyan Da Chamba 4)

मां ने राघव को फोन पर ही श्यामली के नाकामयाब विवाह एवं लौट आने की सूचना दी थी. ‘क्या वह खुश है श्यामली के लौट आने की ख़बर पाकर?’ उसने स्वयं से पूछा. उसने तो सदैव श्यामली की मंगल कामना ही की थी न! राघव जब अगली छुट्टी में घर आया, उसी दिन श्यामली की बेटी हुई थी.

 

 

 

… उस दिन श्यामली विशेष प्रसन्न थी. उसे लगा कि उसकी मंज़िल थोड़ी पास खिसक आई है, जब उसने पाया कि वह गर्भवती है. शुक्रवार का दिन था. उस रात वीरेन घर नहीं लौटा और फोन कर दिया कि दूसरे दिन सुबह आएगा. शनिवार की उसे छुट्टी रहती थी. श्यामली ने सुबह उठकर उसकी पसन्द के व्यंजन बनाए और तैयार होकर उसकी प्रतीक्षा करने लगी. वीरेन आया तो थोड़ा चुप सा, परेशान-सा लग रहा था.
नाश्ते पर ही उसने बात शुरू की कहा कि उसका अपनी प्रेयसी को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. परन्तु श्यामली के प्रति अपना उत्तरदायित्व भी समझता है. श्यामली चाहे तो आगे पढ़ लें अथवा जो कोर्स करना चाहे कर ले, जिससे उसे एक अच्छी-सी नौकरी मिल जाए और वह आत्मनिर्भर हो जाए. वीरेन उसकी हर संभव सहायता करने को तैयार था. वह जानता था कि उसका अपराध अक्षम्य है. श्यामली को स्वालम्बी बनाकर शायद वह अपने अपराधबोध को कुछ कम कर लेना चाहता था.

यह भी पढ़ें: रिश्तों में कहीं आप वन वे ट्रैफ़िक तो नहीं चला रहीं? (Important Signs And Signals That Could Mean You’re In A One-Sided Relationship)

अब श्यामली को अपने गर्भवती होने की ख़बर देने में कोई तुक नज़र नहीं आई.
विडम्बना तो देखो, जो दोषी थे, जिन्हें दण्ड मिलना चाहिए था, उन्हें न मिलकर मिला उसको जिसका रति भर भी दोष नहीं था.
श्यामली ने अभी तक मां को इस परिस्थिति की भनक तक नहीं लगने दी थी. फोन पर बात होने पर कह देती कि सब ठीक है, पर अब उसने तय किया कि जब अकेली ही रहना है, तो अपने वतन में अपने लोगों के बीच जा कर रहेगी और एक न एक दिन मां को भी पता लगना ही था.
मां ने राघव को फोन पर ही श्यामली के नाकामयाब विवाह एवं लौट आने की सूचना दी थी. ‘क्या वह खुश है श्यामली के लौट आने की ख़बर पाकर?’ उसने स्वयं से पूछा. उसने तो सदैव श्यामली की मंगल कामना ही की थी न! राघव जब अगली छुट्टी में घर आया, उसी दिन श्यामली की बेटी हुई थी.
दो वर्ष पश्चात् राघव ने भी अपना तबादला वहीं करवा लिया. श्यामली की बेटी सलोनी लगभग दो वर्ष की हो चुकी थी, तो श्यामली ने उसे मां के पास छोड़ शाम को कंप्यूटर क्लास में जाना शुरू कर दिया था, ताकि नौकरी मिलने में आसानी हो. वही समय होता जब राघव भी दफ़्तर से लौटकर कहीं जा पाता था. तो वह सलोनी से खेलने आ जाता. वह श्यामली की मां को मौसी बुलाने लगा था.
वह सलोनी से ख़ूब खेलता. श्यामली से उसका बहुत साम्य था. उसी की तरह सलोनी की भी मुस्कुराते ही दोनों आंखें चमक उठतीं थीं. मौसी को इससे बहुत सहारा मिल गया. वह अपने मन की बात राघव से करने लगीं.

यह भी पढ़ें: रिश्तों में बदल रहे हैं कमिटमेंट के मायने… (Changing Essence Of Commitments In Relationships Today)

मौसी ने एक दिन अपनी सबसे बड़ी परेशानी बयान की.
“मुझे श्यामली की बहुत चिंता है. अभी तो मैं हूं, परन्तु मेरे पश्चात उसका क्या होगा? तुम्हारे इतने संगी साथी होंगे, उनमें से कोई तलाक़शुदा हो अथवा पत्नी को खो चुका हो और श्यामली से विवाह करने को राज़ी हो. श्यामली को नई ज़िंदगी मिल जाएगी. बस आदमी अच्छा हो. बिटिया को तो मैं पाल लूंगी. भला दूसरे के बच्चे को कोई पर-पुरुष क्यों अपनाएगा?”..

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें


उषा वधवा

 

 

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli