कहानी- किटी पार्टी 4 (Story Series- Kitty Party 4)

 

“अपवादों से क्यों नहीं सीखते… गड़बड़ चेन को सुधारने में क्या हमारी कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए… क्या हम अपनी बहुओं को बेटी-सा मान देकर इस बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते?”
“अनुभा, ये सब कहना आसान है, पर बेटियों की जगह बहुएं कभी नहीं ले सकतीं.” नई-नई सास बनी उर्वशी के कहने पर अनुभा हंसी, “लो, चित भी मेरी और पट भी… ये तो फिर ढाक के वही तीन पातवाली बात हुई…”

 

 

 

 

सुनीता उत्तेजित हो गई, तो अनुभा शान्ति से बोली, “पुरुषों की मुक्ति और बंधन के अमूमन कोई मायने होते है क्या? अब कल्पना की बात लो, तो उसने आंटी को साथ न रखने की एवज में घर छोड़ने की धमकी दी, जो काम भी कर गई, पर एक पल को ज़रा सोचो यही धमकी गिरीश ने अपने माता-पिता के लिए दी होती, तो क्या गज़ब का कोहराम मचता… नारी अत्याचार का भयंकर मुद्दा बनता.”
“तो क्या मैं अपनी मां को अपने साथ रखने का कोई दबाव न बनाऊं गिरीश पर…”
“बिल्कुल बनाओ… तुम्हारी मां है. तुम्हारा कर्तव्य है उन्हें रखना, लेकिन अपने सास-ससुर को भी कर्तव्य के तहत मान दो न…”
अनुभा की तल्ख़ टिप्पणी पर कुछ पल के लिए सब चुप हो गए. कुछ दिनों पहले कल्पना ने अपने सास-ससुर के जाने पर बेइंतिहा ख़ुशी ज़हिर करते हुए राहत की सांस ली थी. मौक़े की नज़ाकत भांपते हुए सुधा बोली, “अरे छोड़ो, ये सब तो चलता रहता है. सच पूछो तो सास-बहू के बीच नोकझोंक, खट्टे-मीठे क़स्से हमारा टाइमपास है. हम ऐसा करते है, तो हमारी सास भी ऐसा ही करती है… उन्हें भी हमारी चुगली किए बगैर चैन कहां…”

 

यह भी पढ़ें: महिलाओं की गॉसिप के 10 दिलचस्प टॉपिक (10 Most Interesting Gossip Topics of Women)

 

 

“वही तो मुद्दा है कि ऐसा क्यों है… कोई मां अपनी बेटी की बुराई करती नहीं दिखती… कोई बेटी अपनी मां की शिकायतें करती नहीं फिरती… बहू बेटी क्यों नहीं और सास मां क्यों नहीं बनती..?”
“नहीं बन सकती भई… हां कुछ अपवादों को छोड़कर… अभी तुम्ही ने कहा कि पूरी चेन गड़बड़ है.” सुधा ने इस उलझे अध्याय को बंद करने की चेष्टा की, पर अनुभा कहां माननेवाली थी.
“अपवादों से क्यों नहीं सीखते… गड़बड़ चेन को सुधारने में क्या हमारी कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए… क्या हम अपनी बहुओं को बेटी-सा मान देकर इस बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते?”
“अनुभा, ये सब कहना आसान है, पर बेटियों की जगह बहुएं कभी नहीं ले सकतीं.” नई-नई सास बनी उर्वशी के कहने पर अनुभा हंसी, “लो, चित भी मेरी और पट भी… ये तो फिर ढाक के वही तीन पातवाली बात हुई… बेटियों की जगह बहुएं नहीं ले सकती है और मां की जगह सास नहीं ले सकती, क्योंकि सबके अपने-अपने कारण हैं… उन्हीं कारण का निवारण ही तो करना है. यही तो चैलेंज है कि बेटियों का कोमल मन कुछ चुनी हुई भूमिकाओं में ही कोमल न रहे. मां पर भरपूर विश्वास और सास पर तनिक संदेह, बस इसी भेद को तो मिटाकर तालमेल बैठाना है.”

 

यह भी पढ़ें: 7 तरह के पुरुष जिन्हें महिलाएं पसंद करती हैं (7 Types Of Men Every Woman Wants)

 

सुनीता कुछ विचलित होते हुए बोली, “कुछ भी कह लो… अपने माता-पिता की बात अलग है. फिर जब हस्बैंड अपने माता-पिता की चिंता करते हैं, तो हम क्यों न करें…”

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें…

मीनू त्रिपाठी

 

 

 

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

 

 

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli