कहानी- नव्या नौसिखिया 3 (Story Series- Navya Nausikhiya 3)

“मां कहना आसान है, पर वह अब कोई छोटी बच्ची नहीं रही, जो खेल-खिलौने से बहल जाए… और उसका डर अनोखा नहीं है सभी डरे हैं…”

“बुरा लगे तो लगे पर मैं कहे बिना नहीं रह सकती उसका पगलप्पन बढ़ता जाएगा, जो ध्यान नही दिया.”

 

 

… बीते कल की दोपहर की घटी घटना याद कर यामिनी भी चिंतित हो गई. सब खाना खाने जा रहे थे कि नव्या ने दाल चम्मच में लेकर सूंघा और पूछा, “मम्मी दाल किससे छौंकी है..?”
“हींग से, क्यों?”
“मम्मी मुझे ज़रा भी महक नही आ रही है…”
ये कोई पहली बार नहीं था, पहले भी कई बार नव्या ने सूंघकर अपनी सूंघने की क्षमता पर शक ज़ाहिर करके सबकी धड़कने बढ़ाई…
“नहीं-नही ख़ुशबू तो है…” दाल की कटोरी उठाकर सूंघते हुए नवल घबराकर बोले.
सबकी घबराहट को देख गोदावरी ने तसल्ली दी, “अरे, आजकल कौन-सा हींग असली आ रही है…”
“नहीं-नहीं दादी कुछ गड़बड़ है. मैं अपना खाना अपने कमरे में ले जा रही हूं. आज मुझे ख़ुद को ऑब्ज़र्व करना है. प्लीज़ मेरे कमरे में कोई न आना…” कहकर वह अपनी प्लेट लिए चली गई… फिर तो खाना किसी के गले नहीं उतरा…
पूरे दिन वह कमरे में बंद रही और नवल फोन पर ही डॉक्टरों से ‘लॉस ऑफ स्मेल’ पर चर्चा करते रहे. नव्या को कोविड हुआ है, यह संदेह पुख्ता होता उससे पहले ही शाम को कमरे का दरवाज़ा खोलकर उसने झांका और चिल्लाकर पूछा, “दादी, आटे का हलवा बना रही हो क्या?..”
यह सुनते ही सबने चैन की सांस ली और समझ गए कि मां ने नव्या की पसंद का आटे और देशी घी वाला हलवा बनाने की ज़िद क्यों की.
इस प्रसंग का ध्यान आते ही यामिनी चिंता भरे स्वर में बोली, “मां, मैं भी उसके डर से परेशान हूं…”
“परेशान हो तो कुछ करो बहू, वरना यह बौरा जाएगी… कोरोना तो नही उसका डर जान निकाल लेगा.”
“जानती हूं मां… मैं और नवल भी समझते हैं, पर क्या करें. आजकल किसी के भी हाथों में रिमोट आते ही न्यूज़ चैनल का बटन ही दबता है… और नव्या तो ख़ासकर न्यूज़ चैनल से चिपकी रहती है.”
“तो तुम भी नव्या की वह नस दबाओ, जो बीमारी पर दवा का काम करे.”
“मतलब?”

यह भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त का क्या महत्व है और संस्कृत को क्यों माना जाता है वैज्ञानिक भाषा… जानें इन मान्यताओं के पीछे का साइंस! (Science Behind Practising Hindu Rituals & Rites)

“मतलब यही कि उसका ध्यान कहीं और अटकाओ.”
“मां कहना आसान है, पर वह अब कोई छोटी बच्ची नहीं रही, जो खेल-खिलौने से बहल जाए… और उसका डर अनोखा नहीं है सभी डरे हैं…”
“बुरा लगे तो लगे पर मैं कहे बिना नहीं रह सकती उसका पगलप्पन बढ़ता जाएगा, जो ध्यान नही दिया.”
“तो बताओ न मां, कहां लगाए उसका ध्यान?”
“ये तुम लोग सोचो… वैसे एक दिन दुखी होकर सबसे कह नहीं रही थी कि मैं सोच रही थी कि कोरोना चला गया अब सब नॉर्मल होगा. ख़ूब घूमूंगी… बेकरी का कोर्स करूंगी.”
अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें…

मीनू त्रिपाठी

 

 

 

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli