Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने तोड़े कई लड़कों के दिल, अब शादी करके हो चुकी हैं सेटल (These Beauties Of Bollywood Broke The Hearts Of Many Boys, Now They Have Settled By Getting Married)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लिंकअप्स और ब्रेकअप्स की खबरें तो मीडिया के गलियारों में छाई ही रहती हैं. कई स्टार्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार प्यार हुआ. इन सितारों में इंडस्ट्री की हसीनाएं भी पीछे नहीं रही हैं. वैसे तो कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई लड़कों के दिल तोड़े. लेकिन यहां हम आपको पूरी तरह से सक्सेसफुल 6 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर फाइनली अब शादी करके अपना घर बसा चुकी हैं. चलिये डालते हैं एक नज़र उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट पर जिन्होंने प्यार में किसी को धोका दिया, तो किसी को धोका मिला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया. सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी भी दी. बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल पिछले करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता सेन ने किसी के साथ ब्रेकअप किया है. रोहमन से पहले भी एक्ट्रेस ने करीब 10 लड़कों से दिल लगाया और फिर उनसे ब्रेकअप कर लिया. इस लिस्ट में रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट और बंटी सचदेवा से लेकर इम्तियाज खत्री तक का नाम शामिल है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी एक नहीं बल्कि कई लड़कों के दिल तोड़े हैं. एक्टर शाहिद कपूर से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान तक के साथ उनके लिंकअप की खबरें सुर्खियां बटोरती रही. इनके अलावा हरमन बावेजा के साथ भी प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के चर्चे जोरों पर रहे थे. लेकिन हर हिंदुस्तानी का दिल तोड़कर इस हसीना ने हॉलीवुड स्टार निक जोनस से पहले प्यार किया और फिर शादी रचा कर आज खुशहाल ज़िंदगी जी रही हैं.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के सैंडल का बन रहा है मज़ाक, यूज़र ने कहा- इसकी हील्स में पॉलिथीन फंस गई है क्या (Alia Bhatt’s Sandals Are Being Made Fun Of, The User Said- Is Polythene Stuck In Her Heels)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हर मामले में परफेक्ट हैं, लेकिन दिल तोड़ने के मामले में वो भी पीछे नहीं रही हैं. रणवीर सिंह के साथ अफेयर और शादी से पहले इस मस्तानी का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा था. हर किसी को लगता था कि ये दोनों शदी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इनके अलावा भी कई हैंडसम के साथ दीपिका का नाम जुड़ा, जिनमें सिद्धार्थ माल्या, युवराज सिंह, उपेन पटेल और निहार पांड्या तक का नाम शामिल है. हालांकि अब वो रणवीर सिंह के साथ शादी करके काफी ज्यादा खुश हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शुमार ऐश्वर्या राय से तो किसी को भी प्यार हो जाए. हालांकि एक्ट्रेस का नाम सबसे ज्यादा बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान के साथ जुड़ा था. सलमान से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबरॉय के साथ भी एक्ट्रेस का नाम काफी ज्यादा जुड़ा था, लेकिन विवेक के साथ भी ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. अब वो अभिषेक बच्चन के साथ शादी करके हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. 

ये भी पढ़ें: आथिया शेट्टी भी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, बोलीं – दुबलेपन की वजह से चिढ़ाते थे लोग (Athiya Shetty Has Also Become A Victim Of Body Shaming, Said- People Used To Tease Because Of Thinness)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

एक्टर जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा बसु के लिंकअप्स की खबरें काफी लंबे समय तक रही थी. यहां तक की दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, लेकिन किसी मतभेद की वजह से दोनों का ब्रेकप हो गया. वहीं जॉन अब्राहम से पहले डिनो मोरिया के साथ भी बिपाशा के लिंकअप की खबरें थीं. हालांकि अब वो शादी करके घर बसा चुकी हैं और खुशहाल ज़ंदगी जी रही हैं.

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला के सिजलिंग अवतार ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस ने कहा- मार ही डालोगी क्या (Urvashi Rautela’s Sizzling Avatar Raised The Internet’s Mercury, Fans Said- Will You Kill me)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) 

हाल ही में कटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की है. विक्की से पहले कटरीना का नाम रणबीर कपूर और फिर सलमान खान के साथ जुड़ा था. वहीं इनके अलावा सिद्धार्थ माल्या के साथ भी कटरीना के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.  

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, क्यों इंस्टाग्राम से हटाया था ‘जोनस’ सरनेम (Priyanka Chopra Revealed, Why Was The Surname ‘Jonas’ Removed From Instagram)

Khushbu Singh

Recent Posts

अभिनेत्री करीना कपूर खानचा वाढदिवस, पाहा तिचा स्टायलिश अंदाज (Kareena Kapoor Khan 44th birthday)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…

September 21, 2024

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024
© Merisaheli