वर्ल्ड कैंसर डे- कैंसर के बचाव में कारगर होमियोपैथी (World Cancer Day- Homeopathic Effective In The Prevention Of Cancer)

पहले अधिकतर लोग कैंसर जैसी बीमारी को दूर करने के लिए होमियोपैथिक का विकल्प नहीं चुनते थे, जबकि एम.डी.(होम), पीएचडी. होमियोपैथीक डॉ. पंकज अग्रवाल का कहना है कि होमियोपैथिक की पहली खुराक से प्रभाव दिखना शुरू हो जाता है. हां, कई स्थितियों में थोड़ा समय लग सकता है. जहां तक बात समय की है, तो जो व्यक्ति दवाइयों पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है, तो उतार-चढ़ाव होना सामान्य है. ऐसे में मरीज़ की ज़िम्मेदारी है कि वह डॉक्टर के साथ संपर्क बनाए रखें और हमेशा चेकअप करवाने आए. केवल दवाइयों को ख़रीदना या उनका सेवन करना ही काफ़ी नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कैंसर मौसम के अनुसार बदलता रहता है, वहीं व्यक्ति तनाव में है, तब भी स्थिति प्रभावित हो सकती है. ऐसे में समय-समय पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.


एएचसी यानी अग्रवाल होमियो क्लिनिक पिछले 53 वर्षों से भारत और विदेश दोनों जगह जनता की सेवा कर रहे हैं. चूंकि कैंसर डे के दिन लोगों को कैंसर से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत कराया जाता है. ऐसे में बता दें कि पिछले 33 वर्षों से सभी प्रकार के कैंसर की स्थिति का इलाज डॉ. पंकज अग्रवाल कर रहे हैं.
जब डॉ. पंकज से कैंसर के इलाज का तरीक़ा जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि मेरा तरीक़ा बाकी के रोग विशेषज्ञ की तरह बीमारी का अध्ययन करना नहीं है, बल्कि हमारे पास रोगी ज़्यादातर संभावित रिपोर्ट और ट्रीटमेंट लेकर आते हैं. ऐसे में मैं थोड़ा अलग तरीक़ा अपनाता हूं, जिसमें मरीज़ से उसकी मानसिक स्थिति, शारीरिक स्थिति, पारिवारिक इतिहास आदि चीज़ों के बारे में पूछा जाता है.
डॉक्टर ने अपने एक मरीज़ सलिल माथुर का केस भी बताया कि किस तरह उन्होंने उसका इलाज किया था. आइए जानते हैं मरीज़ से ही इसके बारे में.

सलिल माथुरजी ने कैंसर के इलाज के बारे में विस्तार से बताया.
मेरे बाएं कंधे में ग्रेड 3 सॉफ्ट टिश्यू सार्कोमा (कैंसर) का निदान होने के बाद, मैंने तत्काल सर्जरी के बाद रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की. इतना सब होने के बाद भी यह बीमारी मेरे फेफड़ों तक फैल चुकी थी और मुझे फिर से फेफड़ों की सर्जरी, रेडिएशन और कीमो के लिए जाना पड़ा. कट, बर्न और ज़हर के एलोपैथिक दृष्टिकोण में कोई राहत नहीं मिलने पर मैंने वैकल्पिक उपचारों की तलाश शुरू कर दी. यह तब हुआ जब मुझे डॉ. पंकज के बारे में किसी ऐसे व्यक्ति से पता चला, जिसके पिता जो कैंसर से पीड़ित थे, उनके द्वारा ठीक किया गया था.


यह भी पढ़ें: दिल को रखना है फिट, तो करें ये मुद्रा और योगासन (12 Effective Yoga And Mudras For Your Healthy Heart)

पहले कुछ सत्रों में, डॉ. पंकज और उनकी टीम ने मेरी पसंद-नापसंद के बारे में, मेरे माता-पिता और मेरे दोनों से बचपन से हुई सभी प्रमुख घटनाओं के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछे. मुझे एहसास हुआ कि वे बीमारी के ट्रिगर बिंदु की जांच करने के लिए मेरे मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक पैटर्न को समझने की कोशिश कर रहे थे.
अपनी यात्राओं पर, वह प्रत्येक शब्द को पकड़ लेते थे और मुझसे मेरे द्वारा बोले गए प्रत्येक शब्द के पीछे की वास्तविक भावना पूछते थे. उन्होंने अक्सर मुझसे कहा कि इस तरह की बीमारी की एकमात्र दवा ‘खुशी’ है और उन्होंने धैर्य रखने और मेरे फॉलो-अप में नियमित रहने पर ज़ोर दिया. डॉ. पंकज ने मुझे होमियोपैथिक उपचार से जुड़ा उनका दृष्टिकोण समझाया.
मैं तब अपने स्वास्थ्य, मेरे शरीर और दिमाग़ पर दवा के प्रभाव के प्रति अधिक चौकस हो गया. और जब भी मैं कुछ चर्चा करना चाहता था, तो उन्हें स्वतंत्र रूप से फोन करता था. मुझे इलाज शुरू हुए दो साल हो चुके हैं और अब पिछले 10 महीनों से मैं रोगमुक्त हूं और मेरे सभी पीटी स्कैन स्पष्ट हैं. मेरी ऊर्जा और सहनशक्ति जो कीमो की उच्च खुराक के कारण समाप्त हो गई थी, अब बेहतर है और मैंने फिर से कार्यालय में प्रवेश किया है. मैं वास्तव में डॉ. पंकज के पेशे के प्रति उनके समर्पण और सच्चाई की प्रशंसा करता हूं और मुझे एक नया जीवन देने के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा.

डॉ. पंकज अग्रवाल ने नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन से बचाव से जुड़े कुछ उपयोगी बातें भी बताई.
कोरोना वायरस के नए-नए रूप जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों के मन में खौफ़ पैदा हो रहा है. लोग बढ़ती महामारी को लेकर काफ़ी परेशान हैं. वहीं अब ओमिक्रॉन व डेल्टा से मिलकर एक और नए कोरोना वैरिएंट की ख़बर आ रही है. इससे पहले ओमिक्रॉन को सबसे तेज फैलने वाला कोरोना वैरिएंट माना जा रहा है, वहीं डेल्टा ने भी कई देशों में आतंक मचाया है. ऐसे में इनके मिले-जुले नए वैरिएंट को ज़्यादा ख़तरनाक माना जा सकता है. बता दें कि लियोन्डियोस कोस्ट्रिक्स जो कि साइप्रस यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञान के प्राध्यापक हैं ने इसे ‘डेल्टाक्रॉन’ नाम दिया है.

कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के उपाय

  • नए वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन आपके काम आ सकती है. हालांकि नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितनी कारगर है इस पर सरकार की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. लेकिन डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि कोरोना वैक्सीन तुरंत लगवा लें.
  • जिन लोगों की इम्यूनिटी कमज़ोर है वे अपना अधिक ध्यान रखें.
  • समय-समय पर अपने हाथों को धोएं और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने से बचें.
  • सामाजिक दूरी का ख़्याल रखें और मास्क लगाएं.
  • डबल मास्किंग फॉर्मला को अप्लाई करें.
  • बेवजह घर से बाहर जाने से बचें.


यह भी पढ़ें: 75+ हाइजीन हैबिट्स, जो करेंगे इन्फेक्शन और वायरस से आपकी सुरक्षा और रखेंगे आपको बीमारियों से दूर(75+ Good Hygiene Habits which will Reduce the Spread of Infections and Viruses And Keep You Healthy)

इम्यूनिटी को बढ़ाने के तरीक़े

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने में मेडिटेशन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे करने से ना केवल ब्रेन शांत रह सकता है, बल्कि हैपी हॉर्मोन्स का स्तर भी बढ़ सकता है. बता दें कि ये हॉर्मोन्स अन्य कोशिकाओं को तनावमुक्त करने में सहायता कर सकते हैं, जिससे शरीर मज़बूत बनने के साथ-साथ कई समस्याओं से दूर भी रह सकती है.
  • जब व्यक्ति तनावमुक्त रहता है, तो इससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी आसानी से बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में आप डांस, संगीत, पसंदीदा किताबें आदि की मदद लें और ख़ुद को ख़ुश रखने की कोशिश करें. ऐसा इसलिए क्योंकि ख़ुश रहने से शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है और व्यक्ति रिलैक्स महसूस करता है. रिलैक्स रहने से इम्यूनिटी अपने आप बढ़ सकती है.
  • इम्यूमिटी के लिए धूप लेना भी ज़रूरी है. ऐसे में आप थोड़ा समय धूप में ज़रूर बिताएं. बता दें कि धूप के माध्यम से शरीर का इंफेक्शन दूर हो सकती है और टी-सेल्स को ऊर्जा मिल सकती है.
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भरपूर नींद लेना भी ज़रूरी है. नींद से शरीर में इम्यून सेल्स को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि नींद के माध्यम से इम्यूनिटी सिस्टम को भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में व्यक्ति को 8 से 9 घंटे की नींद लेना ज़रूरी है.
  • औषधीय गुणों से भरपूर अदरक के सेवन से इम्यून सिस्टम को मज़बूत किया जा सकता है. ऐसे में आप नियमित रूप से अदरक का सेवन कर सकते हैं.

होमियोपैथिक उपचार है मददगार
हमारे एक्सपर्ट कहते हैं कि होमियोपैथिक उपचार इस समस्या को दूर करने में उपयोगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस उपचार के उपयोग से प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया जा सकता है. हालांकि वायरस हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरीक़ों से बीमार कर रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आख़िर क्यों यह संक्रमण 70% लोगों को नुक़सान पहुंचा पाया है, पूरे 100% लोगों को नहीं? इसके पीछे कारण है मज़बूत इम्यूनिटी. जी हां, होमियोपैथिक उपचार बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है. ऐसे में लोग होमियोपैथिक उपचार के माध्यम से अपने मन के डर को ख़त्म कर सकते हैं.

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024

फिल्म समीक्षा: खेल के ‘मैदान’ में अजय देवगन और निर्देशक अमित शर्मा का लाजवाब गोल… (Movie Review: Maidaan)

रेटिंगः *** हिंदी सिनेमा में खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, लेकिन यह भी…

April 10, 2024

भूषण प्रधान आणि शिवानी सुर्वे यांच्या ‘ऊन  सावली’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास ओटीटीवर वर्ल्ड  डिजिटल प्रीमियर! (Bhushan Pradhan And Shivani Surve’s New Film Unn Sawali World Digital Premiere On Ott)

नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या 'ऊन सावली' या चित्रपटाला प्रेक्षकांचं महाराष्ट्रभर भरभरून प्रेम मिळालं. कांद्या पोह्याच्या कार्यक्रमातून…

April 10, 2024
© Merisaheli